बलरामपुर

बलरामपुर बारिश के कारण पहाड़ी नाले उफान पर करीब दो दर्जन गांव चपेट में ग्रामीणों की बढ़ी दुश्वारियां

बलरामपुर जिले के तराई क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश से पहाडी नाला हेंगहा, गौरिया, कचनी, धोबिनिया, बहदिनवा आदि पहाड़ी नालों में उफान आ गया है। जिसकी चपेट में करीब दो दर्जन गांव आ गए है।

बलरामपुरJul 04, 2024 / 02:23 pm

Mahendra Tiwari

गांव में प्रवेश कर गया पहाड़ी नाले का पानी

बलरामपुर जिले में लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई पहाड़ी नाले पूरी तरह से उफान पर है। हेंगहा पहाड़ी नाले पर परसाहवा,मदारगढ गांव के पास पूर्वी छोर की 250मीटर गाइड बांध टूट गया है। पहाड़ी नाले के उफनाने के साथ ही राप्ती नदी भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। हरैया में पहाड़ी नाला धोबनिया स्कूल के पास कटान कर रहा है। वहीं, ललिया व महाराजगंज के गांवों में बाढ़ के कारण समस्या है। करीब दो दर्जन गांव की करीब 30 हजार की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बलरामपुर जिले के सदर तहसील के गांव लौकी कला शिक्षा क्षेत्र हरैया सतघरवा तक पहाड़ी नाला धोबनिया का पानी कटान करते हुए पहुंच गया है। ग्राम प्रधान जेके शुक्ल और स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिद्धांत मिश्र ने बताया पहाड़ी नाला कटान करते हुए स्कूल के पास पहुंच गया है। इसके बारे में अधिकारियों को बता दिया गया है। ललिया थाना क्षेत्र के परसावां गांव के पास हैंगहा नाले पर बना बांध कई जगह कट गया है। जिसके कारण आसपास के गांव परसहवा और कामदी में बाढ़ का पानी भर गया है। खरझार नाले के दोनों तरफ बना तटबंध रेन कट की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्राम प्रधान तुलाराम यादव ने बताया कि तटबंध मरम्मत का कार्य करवाने की मांग की है।

एसडीएम बोले- कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड को दी गई सूचना

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील के उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। तत्काल क्षतिग्रस्त बांध और कटान रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balrampur / बलरामपुर बारिश के कारण पहाड़ी नाले उफान पर करीब दो दर्जन गांव चपेट में ग्रामीणों की बढ़ी दुश्वारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.