बलरामपुर

इस अस्पताल को मिला छत्तीसगढ़ में पहला स्थान, इन 7 मानकों पर उतरा खरा, यहां हैं ये सुविधाएं

Balrampur District hospital: कायाकल्प योजना के तहत जिला अस्पताल सबसे स्वच्छ व सुव्यवस्थित अस्पताल का दिया गया है दर्जा, जिले के 2 सामुदायिक, 11 प्राथमिक व 19 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को विभिन्न श्रेणियों में मिला पुरस्कार, मूल्यांकन समिति (assessment committee) ने दिए हैं 89.1 प्रतिशत अंक

बलरामपुरDec 04, 2021 / 08:42 pm

rampravesh vishwakarma

Balrampur district hospital

बलरामपुर. Balrampur District Hospital: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत कायाकल्प 2020-21 के अंतर्गत विजेता, उप विजेताओं एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की घोषणा की गई है। इसमें जिला अस्पताल की श्रेणी में जिला चिकित्सालय बलरामपुर को 89.1 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान मिला है। जिला चिकित्सालय को राज्य में सबसे स्वच्छ व सुव्यवस्थित अस्पताल का दर्जा प्राप्त हुआ है। यहां मरीजों के लिए डायलिसिस (Dylisis) से लेकर महिलाओं से जुड़ी कई बीमारियों का इलाज होता है। साथ ही 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 19 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को भी विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य केन्द्र का पुरस्कार मिला है। बलरापुर जिला अस्पताल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग व क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।

जिला चिकित्सालय को प्रथम स्थान 3 चरणों में हुए आंतरिक मूल्यांकन, सहकर्मी मूल्यांकन तथा राज्य स्तरीय बाह्य मूल्यांकन में, मूल्यांकन समिति द्वारा सात मापदण्डों में सर्वाधिक 89.1 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया है। कलक्टर कुन्दन कुमार ने जिला चिकित्सालय के इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यदि हम साथ मिलकर चलेंगे तो न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा बल्कि जिलेवासियों को बेहतर उपचार प्राप्त हो पायेगा।
कायाकल्प योजना यानी स्वच्छ अस्पताल योजना में शासकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता, संक्रमण, नियंत्रण एवं साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2015 से यह योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत लोक स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए मानकों के अनुरुप सेवाएं प्रदाय किए जाने वाले अस्पतालों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

82 वर्षीय इस महिला डॉक्टर को मिला गांधी पुरस्कार, कर चुकी हैं 1 लाख से अधिक ऑपरेशन


ये सुविधाएं हैं यहां
जिला अस्पताल में सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही डायलिसिस, कीमोथैरेपी, मोतियाबिन्द का ऑपरेशन, जटिल हड्डी रोगों का ऑपरेशन तथा महिलाओं से जुड़ी बीमारियों का बेहतर उपचार मिल रहा है। जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगने से गंभीर मरीजों को निरंतर ऑक्सीजन की आपूर्ति भी हो रही है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निजी संस्थानों के बिचौलिए सक्रिय, नर्सों की मिलीभगत, पकड़ी गई थी नर्सिंग की छात्रा


7 मानकों पर उतरना पड़ता है खरा
कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों को 7 मानकों जिसमें अस्पताल का रख-रखाव, साफ-सफाई, वेस्ट-प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सुविधाएं, हायजीन प्रमोशन पर खरा उतरना पड़ता है। वहीं जिला चिकित्सालय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 लाख रुपए और द्वितीय 20 लाख रुपए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलग-अलग श्रेणी के आधार पर पुरस्कार देने की योजना है। योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बलरामपुर को इन 7 मानकों में उत्कृष्ट स्थान मिला है।

Hindi News / Balrampur / इस अस्पताल को मिला छत्तीसगढ़ में पहला स्थान, इन 7 मानकों पर उतरा खरा, यहां हैं ये सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.