बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम बादा निवासी सोहरा पहाड़ी कोरवा ने 2 जून को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 मई को उसका एक बैल गुम हो गया था। उसकी खोजबीन के दौरान पता चला कि 24 मई को भिलाईखुर्द निवासी मानसाय पहाड़ी कोरवा, रामनिवास पहाड़ी कोरवा व बुटुल पहाड़ी कोरवा मिलकर उसकी मवेशी की हत्या (Murder and ate meat) करने के बाद मांस का सेवन कर लिए हैं।
इस पर पुलिस ने धारा 429, छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि 24 मई को भिलाईखुर्द जंगल में उन्होंने टांगी के पास से मवेशी के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिर काट कर पकाने के बाद मांस का सेवन किए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी, गड़ासा, छुरी व अन्य सामान भी बरामद किया।
यह भी पढ़ें
CG latest weather updates: Video: नवतपा के आखिरी दिन आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, लुढक़ा तापमान, भीषण गर्मी से मिली राहत