बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थानांतर्गत ग्राम सिविलदाग निवासी 33 वर्षीय शिवशंकर रवि पिता स्व. वासुदेव रवि राज मिस्त्री था। इन दिनों वह सामरी थाना क्षेत्र के सुदूर ग्राम सबाग में प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का निर्माण कर रहा था।
फिलहाल काम बंद होने पर वह शुक्रवार को सबाग में रखे सामान लेने बाइक क्रमांक सीजी 15 डी के-4878 से जा रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे रास्ते में सामरी से आगे डुमरखोली मोड़ के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे बॉक्साइट लोड ट्रक से साइड लेने के लिए बाइक मोड़ दी।
इस दौरान बाइक का साइड स्टैंड सड़क से टकरा गया और उसने नियंत्रण खो दिया। हादसे में सड़क किनारे लगे माइल स्टोन से उसका सिर जा टकराया (Balrampur accident) और खून की धार बह निकली।
चचेरे भाई को मोबाइल से दी सूचना
घायलावस्था में ही उसने मोबाइल से अपने चचेरे भाई होमगार्ड के जवान छोटू को फोन कर बताया कि उसका एक्सिडेंड हो गया है, वह लेने आ जाए। वह ये नहीं बता पाया कि कहां दुर्घटना हुई है। भाई कुछ कर पाता, इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर सामरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठवा कर पीएम के लिए कुसमी अस्पताल भिजवाया। यहां परिजन भी पहुंचे, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो बच्चे व पत्नी हैं।
हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान
बताया जा रहा हैं कि मृतक शिवशंकर पहले भी बाइक से गिरा था लेकिन हेलमेट पहनने के कारण उसे ज्यादा चोटें नही आई थी। शुक्रवार को उसने हेलमेट नहीं पहना और ये हादसा हो गया। यदि उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। बताया जा रहा है कि उसने इयर फोन भी लगा रखा था।