बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थानांतर्गत ग्राम सिविलदाग निवासी 33 वर्षीय शिवशंकर रवि पिता स्व. वासुदेव रवि राज मिस्त्री था। इन दिनों वह सामरी थाना क्षेत्र के सुदूर ग्राम सबाग में प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का निर्माण कर रहा था।
चचेरे भाई को मोबाइल से दी सूचना
घायलावस्था में ही उसने मोबाइल से अपने चचेरे भाई होमगार्ड के जवान छोटू को फोन कर बताया कि उसका एक्सिडेंड हो गया है, वह लेने आ जाए। वह ये नहीं बता पाया कि कहां दुर्घटना हुई है। भाई कुछ कर पाता, इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान
बताया जा रहा हैं कि मृतक शिवशंकर पहले भी बाइक से गिरा था लेकिन हेलमेट पहनने के कारण उसे ज्यादा चोटें नही आई थी। शुक्रवार को उसने हेलमेट नहीं पहना और ये हादसा हो गया। यदि उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। बताया जा रहा है कि उसने इयर फोन भी लगा रखा था।