कुसमी से लगे ग्राम पंचायत रामनगर के डाइनटोली पारा निवासी 27 वर्षीय राकेश बेक व उसका भाई अभिषेक बेक बड़े पिता राजेन्द्र बेक के बेलगंगा नदी के किनारे स्थित जमीन पर काफी साल से अधिया में खेती करते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
एक बाइक पर 4 युवक भर रहे थे फर्राटे, अचानक सामने से ट्रक ने मार दी टक्कर, बुझ गया एक घर का चिराग, 3 घायल शुक्रवार को दोनों भाई रामनगर पंचायत के ही माड़ीपारा निवासी नीलम टोप्पो के ट्रैक्टर (Tractor accident) को खेत में रोपा लगाने के लिए खेत में ले गए थे। ट्रैक्टर को राकेश का दोस्त मंगलसाय चला रहा था, नीलम टोप्पो व अभिषेक बाइक से खेत में आ रहे थे। इस बीच मंगलसाय ट्रैक्टर को जैसे ही खेत में उतारा कीचड़ में फंस गया। तब वहां पहुंचे ट्रैक्टर मालिक नीलम ने वाहन को बाहर निकालने अभिषेक व मंगलदेव को रॉड व लकड़ी लेने के लिए बाइक से गांव भेजा। जब वे गांव से वापस आए तब नीलम ने कहा कि जब तक दूसरा ट्रैक्टर या जेसीबी नही लाएंगे, तब तक वाहन बाहर नहीं निकल पाएगा। यह कहते हुए वह बाइक से गांव की तरफ चला गया।
यह भी पढ़ें
भाजपा नेता के पुत्र ने 17 साल की लड़की का किया अपहरण, दोस्त के घर रखकर 2 दिन किया दुष्कर्म, दीदी पहुंची तो… इधर मंगलदेव व अभिषेक कुछ दूरी में स्थित ढोढ़ी की तरफ पानी पीने चले गए थे और राकेश वहीं पर रुक गया था। पानी पीकर जब मंगलदेव व अभिषेक वापस खेत की तरफ आ रहे थे तो देखा कि राकेश ट्रैक्टर के पहिए के नीचे लकड़ी लगाकर स्टार्ट कर ट्रैक्टर को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था। यह भी पढ़ें
3 महीने पहले युवा किसान ने खरीदा था ट्रैक्टर, खेत की जुताई करते हो गई ऐसी अनहोनी की पसर गया मातम पलट गया ट्रैक्टर का इंजन और दब गया राकेश
देखते ही देखते अचानक ट्रैक्टर का अगला पहिया उठा और पूरा इंजन पलक झपकते ही पीछे की ओर पलट गया, इससे राकेश स्टेयरिंग व हल के बीच में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत (Balrampur accident) हो गई। इस हादसे से मृतक के परिजन सदमे में हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।