बलरामपुर के धार्मिक व दार्शनिक स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के समापन दिवस जिले के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान स्थल पूरी तरीके से दर्शकों से भरा रहा।
तातापानी महोत्सव के समापन के दिन जिले के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालयीन छात्रों ने तातापानी के मंच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न विधाओं के नृत्य शैली और नाटक के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित किया।
साथ ही नावेद ग्रुप ने मंच पर अपना रंग बिखेरा व बॉलीवुड के गानों व राधा तेरी चुनरी लाल में, राधा कृष्ण के भेष में अपना नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
हास्य कवि बंशीधर मिश्रा के कविताओं से पूरा जन सैलाब हंसी से गूंज उठा। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एवं टीम ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। सेक्सोफोन से बॉलीवुड के गानों पर आशीष महतो द्वारा शानदार धुन की प्रस्तुति दी गईए जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
आदिवासी परिधान में किया फैशन रैंप वॉक
तातापानी महोत्सव के अंतिम दिवस आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा ट्राइबल फैशन वॉक का आयोजन किया गया। ट्राइबल फैशन वॉक में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आदिवासी आभूषणों एवं परिधानों को पहनकर रैम्प वॉक किया, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें Video: बीच शहर लड़कियों के दो गुटों में मारपीट, बाल पकडक़र जमीन पर गिराया, वीडियो वायरल
इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
कार्यक्रम के अंतिम दिवस भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी गीतों से संस्कृतिक संध्या की समां बांधी। उन्होंने भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी गीतों को गाया। उन्हें देखने व सुनने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी थी।
वह रात करीब 9.45 में स्टेज पर पहुंचे और 10.30 बजे उनका कार्यक्रम समाप्त हो गया। इस बीच उनके कार्यक्रम की प्रस्तुति लगभग आधे घंटे ही चली, इससे दर्शक नाराज हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कुछ कुर्सियां तोड़ दी, वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लोगों को नियंत्रित किया।