वाड्रफनगर में शिक्षा विभाग में पदस्थ प्यून नितेश सिंह अपने एरियर्स की राशि निकलवाने कुछ दिन पूर्व बीईओ ऑफिस पहुंचा था। वाड्रफनगर बीईओ ऑफिस के स्थापना शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 गौतम सिंह ने उससे कहा कि रुपए रिलीज करवाना है तो 20 हजार रुपए खर्चा देना पड़ेगा।
रुपए देने में असमर्थता जताने के बाद भी बाबू नहीं माना। अंत में वह रुपए देने को तैयार हो गया। इधर प्यून ने बाबू को रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़वाने का प्लान बनाया।
उसने मामले की शिकायत एसीबी अंबिकापुर के संभागीय दफ्तर में की। प्यून की शिकायत के बाद एसीबी ने मामले की तस्दीक की तो बात सही निकली। इसके बाद उन्होंने बाबू को गिरफ्तार करने मंगलवार का समय निर्धारित किया।
यह भी पढ़ें
Ambikapur ACB raid: Video, एसीबी ने सहायक संचालक व मानचित्रकार को एनओसी के एवज में 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार