राजुपर तहसील अंतर्गत निवासी अजय पावले को अपनी जमीन का फौती व नामांतरण कराना था। इसके बदले हल्का नंबर 17 ओकरा, पतरापारा के पटवारी पवन पांडेय (ACB arrested Patwari) ने उससे इन काम को करने के बदले 12 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। अजय पावले ने इसकी शिकायत एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी।
मामले की तस्दीक करने के बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को पटवारी को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। योजना के अनुसार एसीबी की टीम ने पीडि़त अजय पावले को केमिकल लगे 12 हजार रुपए देकर पटवारी को देने भेजा।
यह भी पढ़ें
Gangrape in Chhattisgarh: 11वीं की छात्रा से प्रिंसिपल समेत 3 शिक्षकों और डिप्टी रेंजर ने किया गैंगरेप, बनाया था वीडियो
ACB arrested Patwari: रंगे हाथों किया गिरफ्तार
अजय पावले केेमिकल लगे रुपए लेकर पटवारी को देने पहुंचा था। इस दौरान एसीबी की टीम आस-पास ही मौजूद थी। अजय पावले ने जैसे ही 12 हजार रुपए पटवारी पवन पांडेय (ACB arrested Patwari) को दिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें