बलरामपुर जिले के भूताही में जवानों का कैंप स्थित हैं। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे सीएएफ के जवान भोजन कर रहे थे। इस दौरान जवान अजय सिदार ने खाना परोसने वाले जवान रुपेश पटेल से मिर्च की मांग की। मिर्च देने से मना करने पर दोनों के बीच बहस (2 CAF jawans died) होने लगी।
इसी बीच वहां रहे गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रुपेश पटेल का सपोर्ट किया। इससे अजय सिदार काफी आक्रोशित हो गया और खाना छोडक़र उठा। इसके बाद उसने अपनी इंसास रायफल उठा ली और रुपेश पटेल पर गोलियां (2 CAF jawans died) बरसा दीं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
2 CAF jawans died: अंबुज शुक्ला के पैरों में मारी गोलियां
अजय सिदार ने रुपेश पटेल का सपोर्ट करने वाले जवान अंबुज शुक्ला के दोनों पैरों में गोलियां मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक अन्य जवान को गोलियां छूते (2 CAF jawans died) हुए निकल गईं। इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को किसी तरह पकडक़र काबू में किया। यह भी पढ़ें
Stone pelting in Ganesh idol immersion: Video: बलरामपुर जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, 1 युवती घायल, गांव में तनाव
शॉक लगने से एक जवान की मौत
घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर के नक्सल ऑपरेशन एसपी शैलेष पांडेय भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोलियां चलने से एक जवान संदीप पांडेय को शॉक लगा और वह गिर गया। उसे अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।घायल जवान को किया गया रेफर
घटना के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर अन्य जवानों द्वारा मृत और घायल जवान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में भर्ती कराया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने रुपेश पटेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि जवान अंबुज शुक्ला का इलाज शुरु किया। अंबुज के दोनों पैरों में बुलेज धंसी हुई है। डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें