बलोदा बाज़ार

आप खुद ही सोचिए…! इन तस्वीरों को देखने के बाद समझे अपनी जिम्मेदारी

पीने के पानी के भारी संकट से जूझना पड़ रहा है

Apr 10, 2018 / 07:50 pm

चंदू निर्मलकर

1/7

मैनपुर से 8 किलोमीटर दूर झरियाबाहरा के पास कैमरे में कैद किया गया

2/7

नदी, नाले, तालाब के अलावा भू-जल स्तर भी इतना नीचे चला गया है..

3/7

लोगों को निस्तारी के अलावा अब पीने के पानी के भारी संकट से जूझना पड़ रहा है।

4/7

पालिका ने नेहरू घाट कुंभ क्षेत्र जाने वाले छोर में बोर कराया है। इस बोर में 8 नल कनेक्शन लगाए गए हैं

5/7

नदी, नाले, तालाब के अलावा भू-जल स्तर भी इतना नीचे चला गया है कि बोर के माध्यम से भी हमेें पानी सहीं ढंग से नहीं मिल पा रहा

6/7

प्रशासन भी टैंकरों के माध्यम से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं कर पा रही है। स्थिति दिन-ब-दिन इतनी खराब होते जा रही है..

7/7

विकास के इस रास्ते में जानवर तक बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। दोनों ही झकझोरती मंजर आने वाले समय के लिए आपको आगाह कर रहा है। समय रहते यदि पानी का महत्व नहीं समझा तो स्थिति क्या होगी आप खुद ही सोचिए...।

Hindi News / Photo Gallery / Baloda Bazar / आप खुद ही सोचिए…! इन तस्वीरों को देखने के बाद समझे अपनी जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.