यह भी पढ़ें
2 हजार किसानों को देना होगा ब्याज का पैसा, 81 हजार किसानों को मिला था लोन, जल्द ही बैंक देगी नोटिस
मिली जानकारी के मुताबिक, मल्दा गांव में रहने वाले सीताराम केंवट शनिवार सुबह दुजबाई, बेटी गंगा और परिवार की अन्य महिला कांतिबाई को अपनी बाइक पर बिठाकर कसडोल स्टेट बैंक गए थे। बैंक का काम निपटाने के बाद वे बाजार में सामान खरीदने गए। यहां से हडहा चौक तरफ आगं बढ़े ही थे कि पीछे कसडोल की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक अनियंत्रित रफ्तार से दौड़ रहा था। इसी लापरवाही के चलते ये एक्सीडेंट हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को सरकारी एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दुजबाई और कांतिबाई को मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी सीताराम केंवट की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।