scriptAccident: एक बाइक पर 4 लोग, ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 2 लोगों को दर्दनाक मौत | Truck meets with severe collision, 2 people died | Patrika News
बलोदा बाज़ार

Accident: एक बाइक पर 4 लोग, ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 2 लोगों को दर्दनाक मौत

Road Accident: मिली जानकारी के मुताबिक, मल्दा गांव में रहने वाले सीताराम केंवट शनिवार सुबह दुजबाई, बेटी गंगा और परिवार की अन्य महिला कांतिबाई को अपनी बाइक पर बिठाकर कसडोल स्टेट बैंक गए थे। बैंक का काम निपटाने के बाद वे बाजार में सामान खरीदने गए।

बलोदा बाज़ारFeb 19, 2024 / 05:30 pm

Shrishti Singh

Accident: 1 बाइक पर 4 लोग, ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 2 लोगों को दर्दनाक मौत

Accident: 1 बाइक पर 4 लोग, ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 2 लोगों को दर्दनाक मौत

Chhattisgarh News: शहर में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। इस बाइक में चार लोग सवार थे। इनमें से दो की मौत हो गई है। दोनों महिलाएं थीं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 204 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

2 हजार किसानों को देना होगा ब्याज का पैसा, 81 हजार किसानों को मिला था लोन, जल्द ही बैंक देगी नोटिस

मिली जानकारी के मुताबिक, मल्दा गांव में रहने वाले सीताराम केंवट शनिवार सुबह दुजबाई, बेटी गंगा और परिवार की अन्य महिला कांतिबाई को अपनी बाइक पर बिठाकर कसडोल स्टेट बैंक गए थे। बैंक का काम निपटाने के बाद वे बाजार में सामान खरीदने गए। यहां से हडहा चौक तरफ आगं बढ़े ही थे कि पीछे कसडोल की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक अनियंत्रित रफ्तार से दौड़ रहा था। इसी लापरवाही के चलते ये एक्सीडेंट हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को सरकारी एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दुजबाई और कांतिबाई को मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी सीताराम केंवट की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Baloda Bazar / Accident: एक बाइक पर 4 लोग, ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 2 लोगों को दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो