Crime News : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 5.50 बजे थाना हतबंद में मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम हतबंद मुख्य तिगड्डा चौक स्थित इंडिया वन एटीएम में किसी अज्ञात ने तोड़फोड़ की है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में थाना हथबंद का पुलिस बल एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल में एटीएम को पूरी तरीके से तोड़फोड़ करने से पूरा सामान बाहर निकला हुआ था। साथ ही एटीएम के अंदर रखे हुए सारे पैसे अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। इसके अलावा आरोपियों द्वारा बहुत ही शातिर तरीके से अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़कर बाहर निकाल दिया था।
यह भी पढ़ें
मैं मरना चाहता हु.. कहकर गले पे चलाई धारदार चाकू, जब आया होश तो फिर…
Crime News : आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना हथबंद से निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक अंजोर मांझी, नरेश खूंटे, हेमंत नायक, गोपाल पाल, अजय यादव, द्वारिका साहू, केशव भट्ठ, निरीक्षक अमित तिवारी, प्रधान आरक्षक तुलेश चंद्रवंशी, अंगुल चिन्ह, नवीन कुर्रे, रक्षित केंद्र, अरशद खान थाना पलारी, चौकी बया से आरक्षक सूरज राजपूत एवं डॉग स्क्वाड का सराहनीय योगदान रहा है। तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी के माध्यम से एटीएम से पैसा चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर नगदी रकम 6.66.800 बरामद किया गया है। पुलिस की गहन छानबीन एवं अथक प्रयासों से चोरी का लगभग शत प्रतिशत पैसा बरामद करने में सफलता मिली है। साथ ही आरोपियों से घटना प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी-24 /9263 भी जब्त किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
यह भी पढ़ें
CG Vyapam : महिला एवं बाल विकास में निकली 440 पदों पर सीधी भर्ती, मिलेगी बंपर सैलरी, जल्द करें अप्लाई नहीं तो…
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में एटीएम में चोरी करने वाले आरोपियों कि धरपकड़ हेतु छानबीन कार्यवाही प्रारंभ की। एटीएम मशीन का सूक्ष्म निरीक्षण करने एवं एटीएम मशीन संबंधित विशेषज्ञों के बयान पर यह पता लगा कि इस तरह बिना मशीन को क्षति पहुंचाए, (crime news) एटीएम मशीन से कैश निकालना, बिना एटीएम पासवर्ड एवं चाबी के संभव नहीं। किसी व्यक्ति के पास यदि संबंधित एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी दोनों हो तभी वह एटीएम से इस तरह कैश निकाल सकता है। (cg news) एटीएम में केवल तोड़फोड़ कर ही सारा पैसा निकालना किसी भी स्थिति में संभव नहीं है। एटीएम चोरी में कैश लोड करने वाले एजेंसी के कर्मचारियों की ही मिलीभगत है। यह भी पढ़ें
घर के मालिक पर गिरा 11 केवी का तार, गैर जिम्मेदार अधिकारीयों के कारण हुआ जानलेवा हादसा
समृद्धि इंटरप्राइजेज फर्म के माध्यम से इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम में कैश लोड का काम किया जाता है। इस एजेंसी के तहत कार्य करने वाला ’प्रकरण का मुख्य आरोपी युवराज चंद्राकर काफी समय पहले से ही एटीएम का पैसा चुराने की योजना बना रहा था और मौके की ताक में था। (cg hindi news) शुक्रवार को ’एक्सिस बैंक रायपुर की शाखा से पैसा निकालकर ग्राम हथबंद स्थित इन इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम में कैश लोड किया गया। (crime news) कैश लोड करने का कार्य और युवराज चंद्राकर एवं फर्म के एक अन्य कर्मचारी ऋषभ द्वारा किया गया। इस एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी युवराज चंद्राकर के पास था। (chhattisgarh crime news) युवराज चंद्राकर द्वारा अपने पूर्व नियोजित योजना के अनुसार प्रकरण के अन्य आरोपी शुभम यादव को पहले से ही एटीएम को ऑपरेट करके उसमें से पैसा कैसे चोरी करना है, बता रहा था। ’साथ ही अपने मोबाइल के माध्यम से एटीएम के अंदर, बाहर, सिक्योरिटी प्रोग्राम एवं महत्वपूर्ण लॉक सिस्टम का फोटो शुभम यादव को दिखाया था’। (crime news) योजना के अनुसार युवराज चंद्राकर द्वारा एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी शुभम यादव को दिया गया। (cg crime news) शुभम यादव एवं तीसरा आरोपी शुभम महावर मुख्य आरोपी युवराज द्वारा दी गई पासवर्ड एवं चाबी लेकर शनिवार की रात्रि ग्राम हथबंद आए एवं रात्रि में पासवर्ड एवं चाबी का इस्तेमाल कर एटीएम में रखा सारा कैश 6.75.000 चोरी कर लिया गया।