बलोदा बाज़ार

Crime News: बेकरी दुकान से युवक ने की ब्रेड, केक व चिप्स की चोरी, CCTV में कैद हुई काली करतूत….आरोपी गिरफ्तार

Baloda Bazar Crime News: नगर निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

बलोदा बाज़ारAug 11, 2023 / 02:43 pm

Khyati Parihar

आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: भाटापारा। नगर निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। निरीक्षक खापर्डे ने बताया कि 8 अगस्त को प्रार्थी गौरव तलरेजा की बेकरी दुकान से ब्रेड, केक, चिप्स की चोरी की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा (Crime News) शहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
यह भी पढ़ें

उपमुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट, कांग्रेस कमेटी ने की शिकायत दर्ज

विवेचना के दौरान दुकान में लगे विडियो फुटेज के आधार पर आरोपी शाबिर कुरैशी साकिन हटरी बाजार वार्ड भाटापारा को पकड़ा गया। उसके कब्जे से चोरी (Bhatapara Crime News) गई सामग्री बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सउनि कुबेर सिंह, आरक्षक हरेन्द्र कोसर, जितेन्द्र निषाद,उमेश वर्मा का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें

विदेश से डॉक्टरी कर भारत लौटने पर पंजीयन नहीं कराना पड़ सकता है भारी, NMC ने जारी किया यह निर्देश

Hindi News / Baloda Bazar / Crime News: बेकरी दुकान से युवक ने की ब्रेड, केक व चिप्स की चोरी, CCTV में कैद हुई काली करतूत….आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.