यह भी पढ़ें
नाबालिग लड़की का किडनैप कर ले गया बाहर, 4 महीने तक कई बार किया दुष्कर्म, मामले का ऐसा हुआ खुलासा
ग्रामीण थाने के निरीक्षक विनोद मंडावी ने बताया कि यह पूरा मामला 14 जून की रात 12 बजे शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड की है। जहां प्रार्थिया सुंनीता डहरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 12 बजे भाई दिनेश्वर नवरंगे उर्फ दीनू घर में आकर पति जवाहर डहरिया को जान से मार दूंगा कहते हुए ढूढंने लगा। उस समय (cg news) पति घर पर नहीं थे। जिसके बाद दिनेश्वर को समझा कर उसे उसके घर भेज दिया था। लेकिन कुछ समय बाद जब पति घर आए तब भाई भी चाकू लेकर घर आ गया और पति पर वार कर हत्या कर दी। प्रार्थिया की रिपोर्ट के बाद (crime news) आरोपी भाई दिनेश्वर नवरंगे को गिरफ्तार कर लिया हैं।
यह भी पढ़ें