CG Shiva Sahu case: अब इलाके के लोगों का भी मानना है कि पुलिस केवल मजबूर, असहाय और गरीब लोगों पर ही कानून चलाती है। रईस और पैसेवालों को खुद सरंक्षण देने में लग जाती है। लोगों का ऐसा सोचना लाजमी भी है क्योंकि पुलिस छोटे अपराधों में आरोपियों को पकड़ने में पूरी तत्परता दिखाती है।
जबकि, पैसेवालों की बात आते ही विभाग की भूमिका संदिग्ध हो जाती है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि महाठग शिवा अपने बचाव में सारे पैतरे आजमा रहा है। उसे सत्ता पक्ष के किसी बड़े नेता और पुलिस विभाग से भी मदद मिलने की बात कही जा रही है। इसी के चलते महाठग आज भी खुलेआम बेखौफ घूम रहा है। कानून को ठेंगा दिखा रहा। क्षेत्र में सत्ता पक्ष के संरक्षण, राजीनामा और हाइकोर्ट से जमानत की चर्चाएं भी जोरों पर हैं।
CG Shiva Sahu case: आईडी एक्टिवेट, फिर भी ट्रेस क्यों नहीं कर पा रहे?
शिवा अपने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट कर पुलिस विभाग की खिल्ली उड़ा रहा है। अपने पोस्ट में वह अपने दोस्तों को भी मेंशन कर रहा है। उसने इंस्टाग्राम में अपनी एक पोस्ट पर लिखा है… सब्र करो, तुहारा भाई जल्द आ रहा है। इससे पहले भी शिवा ने थाने में भीड़ इकट्ठा कर उत्पात मचाया था और पैसे की ताकत दिखाकर पुलिस का जो माखौल उड़ाया था, लोग प्रत्यक्ष देख चुके हैं। इन सब के बीच बड़ा सवाल ये है कि जब शिवा की सोशल मीडिया आईडी एक्टिवेट है तो फिर उसे ट्रैस क्यों नहीं किया जा रहा! बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर ने कहा कि शिवा साहू और उसके साथियों की खोजबीन जारी है। वह जल्द ही पुलिस की गिरत में होगा। सोशल मीडिया एक्टिविटी के बारे में मैं आईटी सेल से बात करता हूं।