बलोदा बाज़ार

CG News: मोबाइल चोरी के आरोप में प्री मैट्रिक हास्टल के युवक को पीटा, पुलिस लगा रही सच का पता

CG News: प्री मैट्रिक अजजा बालक छात्रावास में मोबाइल चोरी के आरोप लगाकर ग्राम कोर्राडीह निवासी युवक की बेदम पिटाई कर दी गई।

बलोदा बाज़ारDec 21, 2024 / 11:36 am

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत कसडोल के अंतर्गत एवं बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र सोनाखान में रविवार को प्री मैट्रिक अजजा बालक छात्रावास में मोबाइल चोरी के आरोप लगाकर ग्राम कोर्राडीह निवासी युवक की बेदम पिटाई कर दी गई। इसके चलते युवक की सिर फट गया है और शरीर पर भी चोट के निशान हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

CG News: छात्रों को मोबाइल रखने का परमिशन नहीं

CG News: हास्टल अधीक्षक मिश्रा द्वारा मामला को दबाने के उद्देश्य से अभी तक जिम्मेदार अधिकारी को नही बताया गया है और सोनाखान पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज नही कराने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुण् जनजाति प्री मेट्रिक छात्रावास सोनाखान है, जहां बीते रविवार को मोबाइल चोरी किए हो कहकर कक्षा 10 के कुछ छात्रों ने कक्षा 9वीं के एक छात्र को बुरी तरह से पीटा जिससे 9 वीं के छात्र की सर फट गया।
मामला को दबाने के प्रयास में छात्रावास अधीक्षक ने घायल बच्चे का ईलाज सोनाखान में स्थित सरकारी अस्पताल में न कराकर कहीं अन्यत्र कराया गया। जबकि हॉस्टल में छात्रों को मोबाइल रखने का परमिशन नहीं है। छात्रावास अधीक्षक विश्वनाथ मिश्रा ने कहा की इस मामले में समझौता हो गया है और एसडीएम को जानकारी दे दी गई है। गिरौद के एसडीएम रामरतन दुबे ने कहा की तहसीलदार को जांच करने का निर्देश दिया हूं। वे जाकर इसकी जांच करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: मोबाइल चोरी के आरोप में प्री मैट्रिक हास्टल के युवक को पीटा, पुलिस लगा रही सच का पता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.