यह भी पढ़ें
Janjgir Champa: शिक्षा विभाग मेहरबान! फर्जी मार्कशीट के सहारे यह शिक्षक कर रहा नौकरी, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें आदिवासी महिला सुशीला बरिहा बता रहीं हैं कि बुधवार की सुबह पुलिसवालों ने उनके घर छापा मारा। हैड कॉन्स्टेबल अवस्थी और कॉन्स्टेबल कश्यप ने उसकी और एक महिला के घर की तलाशी ली। फिर बिना महिला आरक्षक उसके बाल खींचते हुए उसे थाने ले गए। यहां उसे शराब बेचने के मामले में फंसाने की बात कहते हुए 30 हजार रुपए की मांग की गई। उसने बताया कि किसी तरह उसने 15 हजार मे पुलिसवालों को राजी किया। इसी तरह दूसरा वीडियो कुरकुटी गांव से वायरल हुआ। इसमें आदिवासी युवक शकरलाल बरिहा बता रहा है कि 2 पुलिसवाले उसके घर में घुस गए। तलाशी लेने लगे। इसके बाद प%ी को उठाकर थाने ले गए। चौकी में उसे महुआ शराब बेचने के मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी औश्र 15 जार वसूल लिए।