Navratri Garba 2024: दुर्गोत्सव को लेकर आवश्यक निर्देश
एएसपी (सिटी, ट्रैफिक) ने इस दौरान समितियों के लिए दुर्गोत्सव को लेकर आवश्यक निर्देश जारी करते हुए कहा, त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें सभी को सहयोग करना होगा। आयोजन समितियों से कहा गया कि धार्मिक आयोजन में किसी भी प्रकार के अभद्र, फुहड़ फिल्मी गानों व नृत्य का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।सिस्टम जब्त करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी
हाईकोर्ट, शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादा तेज आवाज में गाने न चलाएं, वरना साउंड सिस्टम जब्त करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। यह भी पढ़ें
DJ Ban In CG: गरबा उत्सव में डीजे बजेगा या नहीं? सरकार ने जारी किया ये नया आदेश, मची खलबली
पुलिस ने स्पष्ट किया कि रास गरबा, डांडिया के दौरान न तो अश्लील गाने बजाए जाएंगे, न ही अश्लील नृत्य किए जाएंगे। पंडालों से लेकर रास गरबा, डांडिया के आयोजनों तक सीसीटीवी लगाने के निर्देश भी दिए हैं।Navratri Garba 2024: हाईकोर्ट, शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन
- अनुशासन
- सुरक्षा
- ट्रैफिक
- बिजली
- वॉलिंटियर्स
- आगजनी
- गाना-बजाना
- रात्रि सुरक्षा
- विसर्जन
- निगरानी