बलोदा बाज़ार

गर्लफ्रेंड की हत्या, शादी करने निकले थे दोनों, झगड़ा हुआ तो बॉयफ्रेंड ने रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान

Murder of girlfriend : जांच के बाद पता चला कि युवती की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की है। दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है।

बलोदा बाज़ारJul 03, 2023 / 02:23 pm

चंदू निर्मलकर

गर्लफ्रेंड की हत्या, शादी करने निकले थे दोनों, झगड़ा हुआ तो बॉयफ्रेंड ने रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान

बलौदाबाजार. CG Crime news : डबरी किनारे संदिग्ध अवस्था मिली युवती की लाश मामले में आज बड़ा खुलासा हुआ है। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद युवती की हत्या हुई है, वहीं जांच के बाद पता चला कि युवती की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की है। दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। जांच के बाद बलौदाबाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें

बेटे की चाहत ऐसी कि पति हो गया प्रेग्नेंट, पढ़े ‘मैं भी मां बन गया’ की अनोखी कहानी

शादी करने निकले थे दोनों
CG Crime news : पलारी थाना पुलिस के अनुसार मृतिका की पहचान तूरमा निवासी आश्मा मनहरे पिता धरम मनहरे(21) के रूप में हुई है। बताया गया कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड दिनेश सेन के साथ शादी करने के इरादे से घर से निकली थी। इस बीच रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर दिनेश ने लड़की पर रॉड से हमला कर दिया। इस घटना से डरे सहमे युवक ने लड़की को घटनास्थल पर तड़पता हुआ छोड़ भाग निकला।
यह भी पढ़ें

बस्तर के किसानों की चमकेगी किस्मत, ऐसे होगी रबर की खेती, वैज्ञानिकों ने 1500 से ज्यादा लगाए पौधे

डबरी में मिली थी लाश
बता दें कि गिधपुरी पलारी मार्ग से करीब 100 मीटर अंदर कौडिय़ा गांव के युवती की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली। रविवार सुबह लोग अपने-अपने खेतों पर गए हुए थे। इसी दौरान एक शख्स डबरी तक गया, तब उसे बदबू आई। इस पर वह पास तक गया। जिसके बाद उसने देखा कि डबरी किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें

साहू समाज की पहल : पहले मेडिकल, फिर शादी… सिकलसेल से मुक्त होने चलाया अभियान

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि परिजनों ने मिर्गी निवासी दिनेश सेन पर हत्या का आरोप लगाया था। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसके बाद हत्या पर से पर्दा उठ गया। आरोपी ने बताया कि प्रेमिका शादी करने की जिद कर रही थी, बार-बार मरने करने पर भी वह नहीं मानी। परेशान होकर हत्या कर दी।

Hindi News / Baloda Bazar / गर्लफ्रेंड की हत्या, शादी करने निकले थे दोनों, झगड़ा हुआ तो बॉयफ्रेंड ने रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.