यह भी पढ़ें
जगदलपुर में कांग्रेसी पार्षद अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में नहीं हुए शामिल, सभापति की कुर्सी बची
किसान कृपा साहू अपने इकलौते पुत्र डीगेश्वर साहू की अगले महीने अप्रैल के 18-19 तारीख को शादी तय की थी। परिवार में कृपा साहू के पिता ईश्वरी साहू, पत्नी प्रेमिन बाई साहू सभी शादी को लेकर उत्साहित थे और घर में लड़के की आखिरी शादी धूमधाम से करने तैयारी कर रहे थे। गहने एवं अन्य सामान की खरीदी भी कर ली थी, लेकिन आग से सब कुछ जल गया। सरपंच उत्तम साहू ने बताया की कृपा साहू का परिवार बेटे की शादी को लेकर काफी उत्साहित था। लेकिन, सारी खुशियां एक पल मे दुख में बदल गईं। घर जलने के बाद पीड़ित परिवार के रहने के लिए आंगनबाड़ी में अस्थाई तौर पर व्यवस्था की गई है।