scriptबलौदा बाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त, एंबुलेंस से की जा रही थी तस्करी….पुलिस ने दो को दबोचा | Ganja worth Rs 2.5 crore seized in Baloda market | Patrika News
बलोदा बाज़ार

बलौदा बाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त, एंबुलेंस से की जा रही थी तस्करी….पुलिस ने दो को दबोचा

Baloda Bazar Crime: एसएसपी सदानंद कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया, रोड के रास्ते गांजा तस्करी होने की सूचनाएं लगातार मिल रहीं थीं। इसी दौरान रविवार को कसडोल टीआई परिवेश तिवारी को मुखबिर से पता चला कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से एक एंबुलेंस आ रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा है।

बलोदा बाज़ारApr 08, 2024 / 03:06 pm

Khyati Parihar

baloda_bazar_crime_news.jpg
Ganja Smuggling in Ambulance: भाटापारा में तस्कर अब गांजा ले जाने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। रविवार को इसका खुलासा हुआ, जब भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया। इन्होंने एंबुलेंस में 7.5 क्विंटल गांजा छिपा रखा था। इसकी कीमत 2.25 करोड़ बताई जा रही है। तस्कर इसे मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। अब उन्हें कोर्ट पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
एसएसपी सदानंद कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया, रोड के रास्ते गांजा तस्करी होने की सूचनाएं लगातार मिल रहीं थीं। इसी दौरान रविवार को कसडोल टीआई परिवेश तिवारी को मुखबिर से पता चला कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से एक एंबुलेंस आ रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा है। ऐसे में बलौदाबाजार-भाटापारा रोड में एक पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी की गई। इसी बीच संदिग्ध एंबुलेंस भी आ पहुंची। इसमें दो लोग सागर चौहान (24) कुम्हारी दुर्ग और वकील कुमार गौतम (31) उत्तरप्रदेश सवार थे। तलाशी के दौरान एंबुलेंस के पीछे प्लास्टिक की 24 भरी बोरियां मिलीं। इन्हें खोला गया तो इनमें गांजा भरा था। नापतोल कराया तो 7.52 क्विंटल किलो निकला।
यह भी पढ़ें

PM मोदी के बाद बस्तर में गरजेंगे राहुल गांधी, इस दिन जनसभा को करेंगे संबोधित…तैयारी में जुटी कांग्रेस

तीन अलग-अलग राज्यों के नंबर प्लेट मिले

एंबुलेंस की जांच में पुलिस को डैशबोर्ड से तीन अलग राज्यों के नंबर प्लेट भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी तस्करी के दौरान एंबुलेंस का नंबर प्लेट बदलते रहते थे, ताकि पकड़े न जाएं। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी एंबुलेंस को रायपुर से आरंग, बसना, सरायपाली होते हुए बरगढ़ ओडिशा ले गए।
वहां से गांजा लेकर सुहेला, डोंगरीपाली, बरमकेला, सारंगढ़, गिधौरी, लवन, बलौदाबाजार, भाटापारा होते हुए मध्यप्रदेश जाने की योजना थी। एंबुलेंस नवी मुंबई के हेमंत सिंह के नाम पर दर्ज है। उन्होंने यह गाड़ी शिवशंकर नामक व्यक्ति के माध्यम से दिल्ली में रहने वाले किसी अंकित को बेची थी। लेकिन, अब तक वाहन स्वामी का नाम ट्रांसफर नहीं कराया गया है। प्रकरण में एंबुलेंस स्वामी हेमंत सिंह, अब्दुल अंसारी निवासी कोरबा और भिलाई निवासी प्रतीक की तलाश जारी है।

Hindi News / Baloda Bazar / बलौदा बाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त, एंबुलेंस से की जा रही थी तस्करी….पुलिस ने दो को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो