कोतवाली टीआई अजय झा ने बताया कि मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। आसपास के थानों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी मांगी गई है। शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। शव मिलने से प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों और स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। प्लांट के श्रमिकों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।
पुलिस कर रही जांच
कुछ का कहना है कि सुरक्षा उपायों में कमी के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह
हत्या का मामला हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, प्लांट में बाहरी श्रमिकों का स्पष्ट डेटाबेस नहीं है। इससे गुमशुदा श्रमिकों की पहचान करना और भी मुश्किल हो गया है। पुलिस ने प्लांट प्रबंधन से सहयोग की अपील की है लेकिन अब कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटा लिए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।