यह भी पढ़ें
नौकरी लगाने के नाम पर युवक ने ठगा लाखों रुपए, सपनों का कार खरीदकर घूम रहा था आरोपी….फिर हो गया यह कांड
बताया जा रहा कि यह भीषण सड़क हादसा बिलासपुर – रायपुर नेशनल हाइवे के बनसाकरा के पास हुआ है। जहां तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया। कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सर्विस वाहन से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई। यह (Road Accident) सब देख लोगों में चीख-पुकार मच गई और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है। वहीं मृतक महिला का नाम सोनी कृष्णा यदु है। वह भाटापारा मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश यदु की पत्नी थी। फिलहाल इस (Balodabazar Road Acciodent) हादसे को लेकर पुलिस आगे की जांच-पड़ताल करने में जुट गई हैं।