CG Snake Bite case: सांप के साथ तस्वीर खिंचवाने की चाहत एक युवक को भारी पड़ गई। फोटो क्लिक करने जैसे ही उसने सांप को अपने गले में लपेटा, सांप ने ऊंगली पर काट दिया। इससे युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने सपेरे के खिलाफ धारा 105 के तहत एफआईआर लॉन्च कर उसे जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरसींवा से 8 किमी दूर जैतपुर में जैतेश्वर महादेव ( CG Shiv Mandir ) का मंदिर है। इसकी खूब ख्याति है। इस वजह से सावन में दूर-दूर से भक्तजन यहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने पहुंचते हैं। आखिरी सावन सोमवार को बालपुर से 25 साल का खिलेश्वर चंद्रा भी महादेव का जलाभिषेक करने सुबह 6 बजे यहां पहुंचा था।
जलाभिषेक के बाद मंदिर परिसर में ही उसकी मुलाकात चारभाठा में रहने वाले सपेरे संजय से हुई। संजय के पास सांप था। बातों-बातों में खिलेश्वर ने संजय से कहा कि वह सांप के साथ फोटो खिंचवाना चाहता है। संजय ने बिना बताए कि यह सांप जहरीला है, उसे खिलेश्वर को दे दिया।
अस्पताल में हो गई मौत
वह उसे अपने गले में लपेट रहा था, इसी दौरान सांप ने ऊंगली पर काट लिया ( CG Snake Bite ) । तब खिलेश्वर को ज्यादा कुछ पता नहीं चला। थोड़ी देर बार चक्कर आने लगे। घरवाले आनन-फानन में पहले कैथा इलाज के लिए दौड़े। फिर स्थिति गंभीर होती देखकर सारंगढ़ अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
Hindi News / Baloda Bazar / CG Snake Bite: फोटो खिंचवाने जहरीले सांप को गले में लटकाया, डसा फिर भी हंसता रहा, कुछ देर बाद हो गई मौत…