CG Road Accident: बलौदाबाजार जिले की काली सड़कें इन दिनों खून से रंगकर लाल हो रहीं हैं। 2 हफ्ते में ही अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 15 से ज्यादा घायल हुए हैं।
सोमवार की रात भी एक घर का चिराग बुझ गया। वह अपने दोस्तों के साथ अपना 20वां जन्मदिन मनाने निकला था। रास्ते में उनकी बाइक खड़े कैप्सूल वाहन से जा टकराई। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, साथ बैठे उसके 2 अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रायपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 12 बजे तीन दोस्त एक ही बुलेट पर सवार होकर जन्मदिन मनाने निकले थे। लेकिन, बायपास दशरमा गांव के पास सड़क पर खड़ी बल्कर कैप्सूल गाड़ी से ये तीनों युवक पीछे से बुरी तरह जा टकराए। आसपास के लोगों ने घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान बुरी तरह से घायल मोटर सायकल चालक नितिन साहू पिता रामकुमार साहू (20) निवासी पुरानी बस्ती, बलौदाबाजार की मौत हो गई।
वहीं मृतक के साथ बैठे दोनों दोस्त की पहचान वैभव सिंह ठाकुर पिता बलदाऊ सिंह ठाकुर (19) निवासी पंचशील नगर और उत्तम ठाकुर पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर (20) निवासी सिविल लाइंस के रूप में की गई है। इन्हें गंभीर स्थिति में रायपुर रेफर किया गया है। इधर, नितिन का परिवार अस्पताल पहुंचा। यहां उसके मौत की खबर पाकर परिजन बेसुध हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह परिवार को ढांढस बंधाया और घर लेकर गए।
CG Road Accident: 250 साल में 1300 से ज्यादा एक्सीडेंट, 650 से ज्यादा मौत
जिले की सड़कें पूरे प्रदेश में कुख्यात हो चुकी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 2022 से अब तक यानी ढाई साल में 1300 से ज्यादा दुर्घटनाएं हुईं। इनमें 650 ने जान गंवाई। वर्षवार आंकड़ों की बात करें तो 2022 में 578 हादसों में 283 मौत हुई। 421 घायल हुए। 2023 में 541 दुर्घटनाओं में 287 मौत हुई। 449 लोग घायल हुए। इस साल के शुरुआती तीन महीने यानी जनवरी से मार्च तक ही 165 दुर्घटनाएं रेकॉर्ड की गई हैं। हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
लापरवाही… बाइपास पर नहीं लगाई है लाइट
Road Accident: बता दें कि जिला मुख्यालय के बायपास रोड के चौक-चौराहों पर लाइट न होने से अक्सर अंधेरा रहता है। वहीं इस रोड पर रात के समय सड़क पर अधिकांश वाहन अंधेरे में खड़े रहते हैं। इनका इंडिकेटर भी नहीं जलता। इसके अलावा सामने से आ रही गाड़ियों की लाइट की चमक इतनी तेज होती है कि दुपहिया चालकों की तो आंखें ही चौंधिया जाती हैं। ऐसें में वे इससे बचने के लिए अपनरी बाइक को सड़क किनारे ले जाते हैं और ऐसे ही खड़ी कर दी गई किसी दूसरी बड़ी गाड़ी से जा टकराते हैं।
12 दिन पहले भी तीन की एकसाथ मौत हुई
Road Accident: गौरतलब है कि इसी माह की 16 तारीख की रात अंबिकापुर ट्रेन पकड़ने के लिए नगर के अशरफ खान, इस्लामुद्दीन और गुलाम मोईनुद्दीन तीनों मोटर साइकिल से भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। रात 10.30 बजे खम्हरिया और अर्जुनी के बीच स्कॉर्पियो ने बाइक को चपेट में ले लिया। स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई थी। नगर के तीन युवकों की मौत से नगरवासी अभी उबरे भी नहीं थे कि सोमवार को एक बार फिर तीन युवक हादसे का शिकार हो गए।