सीएम शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर सोनाखाना में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, शहीद वीर नारायण की जन्म और कर्मभूमि में बतौर सीएम पहली बार आया हूं। यह पवित्र भूमि गरीबों क़े लिए बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने गरीबों की प्राण रक्षा और आत्मसमान क़े लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया।
यह भी पढ़ें
CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री निवास में रोपा बेल का पौधा, देखें तस्वीरें…
CG News: बलौदाबाजार के ये इलाके जगमग…
सिद्धखोल वॉटरफॉल सिंहासनपाट मंदिर, केशला, सोनाडीह कबीरसंत समागम आश्रम, चंगोरीपुरी मावली माता मंदिर, सिंगारपुर महामाया मंदिर, तरेंगा दुमनाथ मंदिर, रामपुर अचानकपुर देव हिल्स नेचर रिसॉर्ट बारनवापारा सेंचुरी तुरतुरिया जैतखाम, गिरौदपुरी धाम तुरतुरिया मातागढ़ सिध्द बाबा बालसमुंद, दामाखेड़ा चैतवारी देवी मंदिर धोबनी खल्लारी माता मंदिर, सुहेला आज देश की राष्ट्रपति, प्रदेश के मुखिया, दोनों आदिवासी
डिप्टी CM साव बोले…
डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस मौके पर कहा, शहीद वीर नारायण सिंह अन्याय और अत्याचार क़े खिलाफ अंग्रेजो से लड़ाई लड़ी। उनका बलिदान इतिहास में अमर रहेगा। पीएम आदिवासी समाज क़े विकास और समान क़े लिए काम कर रहे हैं। अब जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। आज देश क़ा प्रथम नागरिक (राष्ट्रपति) आदिवासी समाज क़ी बेटी हैें। प्रदेश के मुखिया भी आदिवासी हैं। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, 2003 से पहले सोनाखान पिछड़ा था। हमारी सरकार आने क़े बाद तेजी से विकास हुआ। बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया। आज आदिवासी किसान के पुत्र प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं। विकास क़ी गंगा बहा रहे हैं। इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक नीलकंठ टेकाम, गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, सनम जांगड़े मौजूद रहे।