बलोदा बाज़ार

CG News: रायपुर-बलौदाबाजार के बीच जल्द बनेगी फोरलेन सड़क, होगा सौंदर्यीकरण…

CG News: रायपुर से बलौदाबाजार तक फोरलेन सड़क की मांग जल्द पूरी होने जा रही है। केंद्र सरकार ने इसके निर्माण के लिए दो चरणों में 15 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बलोदा बाज़ारJan 01, 2025 / 12:18 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: शहर के लिए 2024 जहां कई मायनों में खास रहा, वहीं बुधवार से शुरू हो रहे 2025 के लिए भी उम्मीदें बढ़कर हैं। कई परियोजनाएं जिले में ऐसी हैं जिनका जिलेवासियों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं कई परियोजनाएं के वर्ष 2025 में प्रारंभ होने की भी बलौदा बाजारवासियों को उम्मीदें हैं।

CG News: रायपुर बलौदाबाजार-फोरलेन बनाने की घोषणा

रायपुर से बलौदाबाजार के बीच रायगढ़, जांजगीर-चांपा, ओडिसा जाने वाली हैवी गाड़ियां भी चलती हैं। इससे सामान्यजनों के लिए इस रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है। सरकार ने रायपुर बलौदाबाजार-फोरलेन बनाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार 130-बी नेशनल हाईवे में आने वाले इस सड़क का सर्वे कार्य तथा डीपीआर के लिए 9 करोड़ का टेंडर हो चुका है। सर्वे भी शुरू हो गया है। उम्मीद है कि 2025 में इसका काम भी शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

चौक-चौराहों

पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नगर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। बलौदाबाजार के मुख्य चौक महात्मा गांधी चौक का सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से हो रहा है। वहीं नए साल में चौपाटी के पास नगर का प्रथम भारत माता चौक लोगों को देखने को मिल जाएगा।

पुलिस पेट्रोल पंप खुलेगा

CG News: नगर में सिटी कोतवाली के ठीक बगल में बीते 2 सालों से पुलिस पेट्रोल पंप का काम चल रहा है। बीते साल लंबे समय काम बंद होने से पेट्रोल पंप शुरू होने पर ही लोगों को आशंका हो गई थी। हालांकि एसपी विजय अग्रवाल का दावा है कि 26 जनवरी या फरवरी तक पुलिस पेट्रोल पंप खुल जाएगा।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: रायपुर-बलौदाबाजार के बीच जल्द बनेगी फोरलेन सड़क, होगा सौंदर्यीकरण…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.