बलोदा बाज़ार

CG News: 8 हाइवा, 5 ट्रैक्टर और 2 ट्रॉली जब्त, सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने उठाया ये कदम..

CG News: बलौदाबाजार जिले में सरकार के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। 8 हाइवा, 5 ट्रैक्टर और 2 ट्रॉली जब्त की गई हैं।

बलोदा बाज़ारOct 18, 2024 / 01:04 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सरकार के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। पिछले दो दिनों में अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 8 हाइवा, 5 ट्रैक्टर और 2 ट्रॉली जब्त की गई हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: तस्करी पर छापा

CG News: जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे ने बताया, देर रात और सुबह खनिज विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। जांच के दौरान कसडोल तहसील के चिंचपोल गांव में महानदी क्षेत्र से अवैध उत्खनन में संलिप्त 2 ट्रॉलियों को पकड़ा गया। इसके साथ ही बल्दाकछार, तुरमा, कटगी, सरखोर, चिचपोल और रायपुर जिले से जुड़े करमंडी, खिखली, एकुटेला जैसे स्थानों पर 8 हाइवा और 5 ट्रैक्टर जब्त किए गए। सभी वाहनों को नजदीकी थाने में रखवाया गया है।
कार्रवाई एमएमडीआर एक्ट के तहत की गई है। जुर्माने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों को अवैध रेत के कारोबार पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेत के भंडारण, अनुमतियों और रॉयल्टी पर्चियों की जांच के भी आदेश दिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: 8 हाइवा, 5 ट्रैक्टर और 2 ट्रॉली जब्त, सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने उठाया ये कदम..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.