CG Murder: पुरानी रंजिश में चाकू से किया हमला
CG Murder: मिली जानकारी के अनुसार, लवन के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले बनवारी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र विजय गुपचुप बेचने का काम करता है। काम पूरा करने के बाद रात 8 बजे वह सामान लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में देवेंद्र ने उसे रोका। पुरानी रंजिश के चलते चाकू से कई वार किए। उसकी जांघ में गंभीर चोटें आई थी। यह भी पढ़ें
CG Murder: कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या, 3 लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम, फैली सनसनी
आनन-फानन में उसे बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय ले जाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने वार्ड 1 में ही रहने वाले 20 साल के चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद जांजगीर चांपा निवासी 19 साल के मुख्य आरोपी देवेंद्र को भी पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी चंद्रशेखर को स्कूटी पर बिठाकर साथ ले गया। फिर नाले के पास स्कूटी छिपा दी। इसके बाद भी आरोपियों ने सोशल मीडिया कॉल पर छिपने-भागने और पकड़े जाने को लेकर बातचीत की थी।