मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी पुनेश्वर प्रसाद साहू को शनिवार को वॉट्सऐप पर दो अलग नंबर से कॉल आया। ठगों ने वीडियो ब्रॉडकास्टिंग के जरिए उसके क्रेडिट और बैंक अकाउंट से 4.88 लाख पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 267, 318 के तहत एफआईआर लॉन्च की। संदेह के आधार पर सक्ती जिले में रहने वाले मिथुन कुमार सतरंज, वरूण साहू, संजय साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियो ने बताया कि मालखरौदा में रहने वाले करन अजगल्ले, अमित खुंटे के जरिए बिहार पश्चिम बंगाल के ठगी गिरोह से सांठगांठ कर प्रार्थी समेत अन्य लोगो से ठगी की गई है। ये पैसे असान सोल, वर्धमान, पश्चिम बंगाल के एटीएम से निकाले गए हैं।
यह भी पढ़ें