पुलिस ने बताया कि चोर चोरी के पैसे से आलीशान जिंदगी जीना चाहते थे। चोरी के पैसों से ही जमीन खरीदी। प्रकरण का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चोरों को पकड़ने के लिए टेक्निकल तरीके से कार्य किया जा रहा था। आगे उन्होंने बताया कि पार्राथी रामकुमार नेताम, प्रार्थी राजेश मिश्रा, प्रार्थी संतोष सिंह, प्रार्थी दुर्गेश ठाकुर, प्रार्थी सम्यम द्विवेदी के द्वारा अलग-अलग समय पर चोरी की घटना थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र अंतर्गत चोरी में पकड़े गए पूर्व आरोपियों का रिकॉर्ड खंगालने के साथ-साथ, घटनास्थल के आसपास घटना दिनांक या उससे पूर्व आने-जाने वाले एवं घूमने वाले लोगों के संबंध में भी सड़क मार्ग तथा आसपास भवनों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा था।