बलोदा बाज़ार

कभी न्यूड कॉल, प्यार भरी बातें और.. रईसों को ऐसे फंसाती थी ‘रवीना टंडन’ और हीराकली, पुलिस ने दबोचा

Balodabazar Honey Trap: बलौदाबाजार हनी ट्रैप मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। सेक्स के जाल में फंसाकर वसूली करने वाली एक और कॉल गर्ल को पुलिस ने दबोचा है..

बलोदा बाज़ारOct 03, 2024 / 01:56 pm

चंदू निर्मलकर

Balodabazar Honey Trap: सेक्स रैकेट मामले में बलौदाबाजार पुलिस एक और गिरफ्तारी की है। केस की एफआईआर में पुलिस ने अब तक जितने नाम शामिल किए है, उनमें यह आखिरी आरोपी थी। इससे पहले पिछले सप्ताह रवीना टंडन नाम की कॉल गर्ल को दबोचा था।

Balodabazar Honey Trap: जाल में फंसाकर करती थी लाखों की वसूली

Balodabazar Honey Trap: मिली जानकारी के अनुसार, महिला ठग हीराकली चतुर्वेदी (35) ने स्थानीय लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपए की वसूली की। वह लोगों को धमकी देती थी कि वह उन्हें महिला संबंधी अपराधों में फंसा सकती है। इस तरह लोगोें को डराकर उसने लोगों से काफी पैसे वसूले। दरअसल, हीराकली बीते दिनों जिले में फूटे सेक्स रैकेट की सदस्य है।

CG Honey Trap case: पहले लड़कियां सप्लाई फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

CG Honey Trap case: ये रैकेट पहले लोगों को लड़कियां सप्लाई करता। फिर उनके फोटो-वीडियो निकालकर ब्लैकमेलिंग करता। रैकेट ज्यादा रईसों को टारगेट करता था। चूंकि रिटायरमेेंट के बाद सरकारी अफसर-कर्मचारियों को भी अच्छी खासी रकम मिलती है, ऐसे में इन्हें भी निशाना बनाया गया। रैकेट सालभर से भी ज्यादा समय तक लोगों को हनीट्रैप कर रकम उगाही करता रहा।
यह भी पढ़ें

Baloda Bazar Sex Racket: बलौदाबाजार सेक्स रैकेट और ब्लैकमेलिंग केस में फिर बड़ी कार्रवाई, 5 महीने से फरार चल रही रवीना हुई गिरफ्तार

5 अलग मामलों में एफआईआर दर्ज

Baloda Bazar Sex racket: बेइज्जती के डर से लोग थाने नहीं जाते थे। कुछ ने हिम्मत दिखाई और रिपोर्ट लिखाई। तब जाकर संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। सिलसिलेवार तरीके से गिरफ्तारियां हुईं। हीराकली केस की आखिरी आरोपी है। पुलिस ने उसके खिलाफ 5 अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की है। अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।

पिछले महीने ही कॉल गर्ल रवीना टंडन की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि हनी ट्रैप मामले में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने पिछले महीने ही रवीना टंडन नाम की कॉल गर्ल को गिरफ्तार किया। महिला ने रिटायर्ड बैंक अफसर को झांसे लेकर लाखों रुपए वसूले थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 लोगों की ​गिरफ्तारी कर चुकी है। इनमें सेक्स वर्कर और दलाल समेत वकील, पुलिस वाला, पत्रकार, व्यवसायी और पूर्व विधायक प्रतिनिधि भी शामिल है।

संबंधित खबर

कॉल गर्ल रवीना टंडन ऐसे हुई गिरफ्तार

बलौदाबाजार में लगातार सेक्स रैकेट के और ब्लैकमेलिंग केस में फिर बड़ी कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि पांच महीने से फरार चल रही र​वीना टंडन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उक्त प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार को आरोपी पुष्पमाला एवं लक्ष्मीकांत को गिरफ्तार किया गया था। पूरी खबर पढ़ें

Hindi News / Baloda Bazar / कभी न्यूड कॉल, प्यार भरी बातें और.. रईसों को ऐसे फंसाती थी ‘रवीना टंडन’ और हीराकली, पुलिस ने दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.