बलोदा बाज़ार

35 छात्राएं अचानक स्कूल में हुई बेहोश! सीमेंट फैक्ट्री का धुआं बना कारण, जानें पूरा मामला…

CG News: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के खपाराडीह गांव में बुधवार को हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ रही 35 छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं।

बलोदा बाज़ारJan 23, 2025 / 11:08 am

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के खपाराडीह गांव में बुधवार को हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ रही 35 छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। आनन-फानन में स्कूल खाली कराया गया और छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 6 को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि पास ही सीमेंट प्लांट है, जिसके धुएं से संभवत: छात्राओं को सांस लेने में तकलीफ हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रोज की तरह स्कूल चल रहा था। तभी छात्राएं अचानक उल्टियां करने लगीं। किसी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद एक-एक कर 35 छात्राएं बेहोश हो गईं।
यह भी पढ़ें
 

CG News: 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे पूर्व मंत्री कवासी लखमा, ED कर रही है पूछताछ, देखें तस्वीरें…

CG News: सीमेंट…

हड़बड़ाए स्कूल प्रशासन ने स्कूल खाली करा दिया और बीमार छात्राओं को सुहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 6 की हालत ज्यादा गंभीर थी। ऐसे में बेहतर उपचार के लिए 3 को बलौदाबाजार, 2 को भाटापारा और एक को सिमगा रेफर किया। इधर, घटना की सूचना पर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। छात्राओं और उनके परिजनों से मुलाकात की।

सीमेंट फैक्ट्री का धुआं बना कारण

स्कूल में हुई इस घटना के बारे में बताते हैं कि पास ही श्री सीमेंट का प्लांट है। यहां भट्ठी तपाने के लिए सुबह शहरी कचरा जलाया जा रहा था। इसी का धुआं स्कूल तक पहुंचा, जिस वजह से छात्राओं के बीमार होने की बात कही जा रही है। पड़ताल में चला कि इलाके में यह सीमेंट प्लांट 10 साल से है। पहले भी एक-दो बार छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की बातें आई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बलौदाबाजार-भाटापारा के कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा की स्थिति नियंत्रण में है। सीमेंट प्लांट के चारों ओर डेढ़ किमी एरिया को सील किया है। पर्यावरण विभाग की टीम यह पता लगा रही है कि हवा में किस गैस के रिसाव से यह घटना हुई। श्रम विभाग की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Baloda Bazar / 35 छात्राएं अचानक स्कूल में हुई बेहोश! सीमेंट फैक्ट्री का धुआं बना कारण, जानें पूरा मामला…

लेटेस्ट बलोदा बाज़ार न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.