यह भी पढ़े :
कोरोना में छूट गया था रोजगार, पत्नी की प्रेरणा आई काम, गुलाब की खेती कर देवेंद्र कमा रहे सालाना लाखों
27 वर्षीय राधिका ताम्रकार की बनाई तस्वीर की दुबई तक मांग
पांडेपारा निवासी 27 वर्षीय राधिका ताम्रकार आर्ट एजुकेटर और पोर्टेट आर्टिस्ट हैं। उनके द्वारा बनाई गई आकर्षक तस्वीरों की मांग दुबई, मुंबई, दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों तक है। उनकी बनाई तस्वीर लाखों रुपए में बिकती है। राधिका कहती हैं कि वह किसी की भी तस्वीर 5-10 मिनट में उनके सामने ही बना सकती हैं। इनके इस कार्य के कारण ही उन्हें विदेशों में पहचान मिली है। राधिका ने बताया वह यह कला ऑनलाइन क्लास व खुद की मेहनत से सीखी है। वर्तमान में भिलाई के स्मृति नगर में द पेंसिल बॉक्स की स्थापना की, जो चार साल से चल रही है। उन्होंने अन्य युवाओं के लिए कहा कि सफलता के लिए कई सारे क्षेत्र हैं। बस लगन से काम करना पड़ता है। सच्ची लगन से अभ्यास व काम करो तो सफलता जरूर मिलेगी। यह भी पढ़े :