बालोद

युवा दिवस विशेष : राधिका की बनाई पेंटिंग बिकती हैं लाखों में, देशसेवा कर रहे जवानों की सेवा कर रहीं लेफ्टिनेंट वीणा

हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। लेकिन आज पत्रिका के इस अंक में जिले के ऐसे युवाओं के बारे में बताया जा रहा है, जिन्होंने बहुत ही कम समय में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है और आज अन्य लोगों के लिए वह प्रेरणा हैं।

बालोदJan 11, 2025 / 11:28 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Youth Day Special: हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। लेकिन आज पत्रिका के इस अंक में जिले के ऐसे युवाओं के बारे में बताया जा रहा है, है जिन्होंने बहुत ही कम समय में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है और आज अन्य लोगों के लिए वह प्रेरणा हैं। जिले की चार युवा शक्ति की यह कहानी, जो आज दूसरों के लिए प्रेरणा बनी हुई है।
यह भी पढ़े :

कोरोना में छूट गया था रोजगार, पत्नी की प्रेरणा आई काम, गुलाब की खेती कर देवेंद्र कमा रहे सालाना लाखों

27 वर्षीय राधिका ताम्रकार की बनाई तस्वीर की दुबई तक मांग

पांडेपारा निवासी 27 वर्षीय राधिका ताम्रकार आर्ट एजुकेटर और पोर्टेट आर्टिस्ट हैं। उनके द्वारा बनाई गई आकर्षक तस्वीरों की मांग दुबई, मुंबई, दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों तक है। उनकी बनाई तस्वीर लाखों रुपए में बिकती है। राधिका कहती हैं कि वह किसी की भी तस्वीर 5-10 मिनट में उनके सामने ही बना सकती हैं। इनके इस कार्य के कारण ही उन्हें विदेशों में पहचान मिली है। राधिका ने बताया वह यह कला ऑनलाइन क्लास व खुद की मेहनत से सीखी है। वर्तमान में भिलाई के स्मृति नगर में द पेंसिल बॉक्स की स्थापना की, जो चार साल से चल रही है। उन्होंने अन्य युवाओं के लिए कहा कि सफलता के लिए कई सारे क्षेत्र हैं। बस लगन से काम करना पड़ता है। सच्ची लगन से अभ्यास व काम करो तो सफलता जरूर मिलेगी।
यह भी पढ़े :

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिपं व जनपद सदस्यों और सरपंचों का आरक्षण किया गया

लेफ्टिनेंट जरनल ऑफिसर बनकर कर रहीं सेवा : वीणा साहू

जिले के ग्राम जमरुवा की 27 वर्षीय वीणा साहू अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत लेफ्टिनेंट जरनल ऑफिसर बनीं। आज वीणा हर युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनी हुई हैं। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी वीणा की मेहनत व उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। वर्तमान में वीणा की पोस्टिंग अंबाला हरियाणा के मिलिट्री हॉस्पिटल में है। वीणा जमरुवा के किसान व कपड़ा व्यवसायी चेतन साहू व दमयंतीन की बेटी हैं। वीणा साहू ने बताया वह गांव के स्कूल व हथौद में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। वहीं कन्नेवाड़ा में बारहवीं तक पढ़ाई की। बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भिलाई में की। उन्होंने कहा कि उन्हें मेरे परिवार वालों ने बहुत ज्यादा प्रोत्साहित किया और आज जो कुछ भी हैं, अपने माता-पिता व परिजनों की वजह से हैं। उन्होंने अपने आपको भाग्यशाली मानते हुए कहा कि वे उनकी सेवा कर रही हैं, जो देश की सेवा कर रहे हैं।

Hindi News / Balod / युवा दिवस विशेष : राधिका की बनाई पेंटिंग बिकती हैं लाखों में, देशसेवा कर रहे जवानों की सेवा कर रहीं लेफ्टिनेंट वीणा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.