21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव 2024 : कांकेर लोस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

बालोद जिले में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव के तहत कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

2 min read
Google source verification
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हर बार लगी निराशा, जिले की तीन सीटों पर कांग्रेसी विधायक काबिज

लोकसभा चुनाव 2024 : कांकेर लोस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

Loksabha Election 2024 शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही अब आचार संहिता भी प्रभावी हो चुकी है। इसके चलते शासन की योजनाओं व राजनीतिक दलों से संबंधित बैनर पोस्टर निकाले जा रहे हैं। शनिवार को नगर पालिका की टीम ने पूरे शहर में घूम-घूमकर बैनर पोस्टर निकाले। वहीं जहां वाल पेंटिंग की गई थी, वहां पेंट से योजना के प्रचार को मिटाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में भी सचिव के द्वारा पोस्टर होर्डिंग निकाले जा रहे हैं।

72 घंटे के भीतर बैनर पोस्टर निकालने के आदेश
72 घंटे के भीतर सभी प्रकार के बैनर पोस्टर को निकालने के आदेश निर्वाचन आयोग ने दिया है। चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद प्रमुख राजनीतिक दल और ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। वहीं निर्वाचन आयोग भी चुनाव की तैयारी में जुट गया है। बता दें कि अब चुनाव में महज डेढ़ माह का ही समय शेष रह गया है।

जिले में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा मतदान, 4 जून को आएगा फैसला
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिले में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव के तहत कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी। इस दिन नया सांसद कौन बनेगा, यह तय हो जाएगा।

भाजपा प्रत्याशी होंगे भोजराज नाग, कांग्रेस ने अब तक नही किया तय
चुनाव तिथि घोषित होने से पहले ही भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस बार भाजपा ने भोजराज नाग को अपना प्रत्याशी बनाया है। नाग तो चुनाव प्रचार में भी निकल चुके हैं। वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस माह के भीतर ही कांग्रेस अपना प्रत्याशी तय कर सकती है।

बालोद जिला कांग्रेस का गढ़, पर लोकसभा में जीत नहीं पाए चुनाव
मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिला लगातार कांग्रेस का गढ़ रहा है। यहां लगातार तीन पंचवर्षीय से कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीत रही है। जिले के संजारी बालोद, गुंडरदेही व डौंडीलोहारा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी लगातार चुनाव जीत रहे हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव की बारी आती है तो यहां कांग्रेस को मायूसी हाथ लगती है। क्योंकि यहां लोकसभा चुनाव में लगातार भाजपा प्रत्याशी की जीत हो रही हैं।

कांग्रेस में बिरेश व अनिला भेडिय़ा के नाम की चर्चा
लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशी तय कर दिया है। वहीं कांग्रेस भी अब जल्द ही अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस से इन दिनों लोकसभा प्रत्याशी के लिए पूर्व प्रत्याशी बिरेश ठाकुर व पूर्व महिला बाल विकास मंत्री वर्तमान विधायक अनिला भेडिय़ा का नाम प्रमुखता से चल रहा है।

कलेक्टर लेंगे राजनीतिक दलों की बैठक
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल राजनीतिक दलों की बैठक लेंगे। यह बैठक रविवार को होगी, जिसमें चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश जारी करेंगे।