बालोद

कोटवार को ग्रामीणों ने नकारा, अब तक नहीं सुलझा मामला, विस चुनाव बहिष्कार का निर्णय

विकासखंड अंतर्गत राम बिरेतरा में कोटवार नियुक्ति मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय में पहुंचकर तत्काल मामले को सुलझाने की मांग की है।

बालोदSep 15, 2023 / 11:37 pm

Chandra Kishor Deshmukh

ग्रामीणों का अल्टीमेटम

बालोद. विकासखंड अंतर्गत राम बिरेतरा में कोटवार नियुक्ति मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय में पहुंचकर तत्काल मामले को सुलझाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि 30 सितंबर तक मामले को नहीं सुलझाया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। यह मामला डेढ़ साल से लंबित है।
तहसील कार्यालय में लंबित है मामला
ग्रामीण अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि ग्राम में कोटवार हेमंत कामड़े को ग्रामीणों ने ग्राम का कोटवार नहीं बनाने का फैसला लिया है। इससे पहले भी तहसीलदार ने भी गांव में जाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अभी भी मामला तहसील कार्यालय में है।
मामला नहीं सुलझने से गांव में अशांति का माहौल
पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष अरुण कुमार साहू ने कहा कि अभी तक तहसीलदार मामला नहीं सुलझा पाए हैं। मामला नहीं सुलझने से गांव में अशांति का माहौल है। जल्द से जल्द सुलझाना चाहिए।
गांव से महिला व पुरुष सभी आए
ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि इस मामले को जल्द सुलझाने को लेकर कई बार तहसील कार्यालय, कलेक्ट्रेट सभी जगह जाकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं।

Hindi News / Balod / कोटवार को ग्रामीणों ने नकारा, अब तक नहीं सुलझा मामला, विस चुनाव बहिष्कार का निर्णय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.