बालोद

प्राथमिक शाला जुन्नापानी में शिक्षक नहीं होने पर ग्रामीणों ने की तालाबंदी

वनांचल ग्राम जुन्नापानी में 4 वर्षों से शिक्षक नहीं होने से ग्रामीणों और पालकों ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्राथमिक शाला में शिक्षक नहीं आएगा, तालाबंदी जारी रहेगी।

बालोदJul 09, 2024 / 05:24 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Lockout वनांचल ग्राम जुन्नापानी में 4 वर्षों से शिक्षक नहीं होने से ग्रामीणों और पालकों ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्राथमिक शाला में शिक्षक नहीं आएगा, तालाबंदी जारी रहेगी।

बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

शिक्षक नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था होने तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। क्षेेत्रीय विधायक को भी कई बार शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या हल नहीं हुई। अध्यक्ष चोवा राम बघेल, उपाध्यक्ष भागीरथी यादव, ओम प्रकाश यादव, भोलाराम कुलदीप, आशाबाई यादव, पार्वती खांडेकर, गुलाबी बाई साहू नोहर साहू, श्यामू अरकार ने तालाबंदी की है।

यह भी पढ़ें

बालोद जिले में औसत 19.1 मिमी बारिश, पानी के तेज बहाव में सड़क व पुलिया और कमजोर

जर्राडीह के एक शिक्षक को जुन्नापानी में संलग्न किया गया है

सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डौंडीलोहारा अश्वन कुमार साहू ने कहा कि सीएसी से इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुईं है। एक शिक्षिका के मातृत्व अवकाश पर होने के कारण अब प्राथमिक शाला जुन्नापानी में एक ही शिक्षक रह गए थे। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्राथमिक शाला जर्राडीह के एक शिक्षक को जुन्नापानी में संलग्न किया गया है।

यह भी पढ़ें

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / प्राथमिक शाला जुन्नापानी में शिक्षक नहीं होने पर ग्रामीणों ने की तालाबंदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.