बालोद

CG News: कीटनाशक लेकर ग्रामीण पहुंचा कलेक्ट्रेट, कहा यही कर लूंगा आत्महत्या

CG News: जनदर्शन कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ कीटनाशक दवाई लेकर पहुंचा। उन्होंने कहा कि मेरी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मैं कलेक्ट्रेट में ही जहर सेवन कर आत्महत्या कर लूंगा

बालोदOct 30, 2024 / 02:52 pm

Love Sonkar

CG News: जिले के ग्राम बरबसपुर के विजय कुमार साहू मंगलवार को जिला जनदर्शन कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ कीटनाशक दवाई लेकर पहुंचा। उन्होंने कहा कि मेरी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मैं कलेक्ट्रेट में ही जहर सेवन कर आत्महत्या कर लूंगा।
यह भी पढ़ें: मोबाइल की डिमांड नहीं हुई पूरी तो छात्र ने की आत्महत्या, स्कूल में दोस्‍तों से कहा- पापा को बता दो… छाया मातम

उनके मुताबिक परिवार इन दिनों प्रताड़ित हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी को बताया कि गांव वाले उनका हुक्का पानी बंद करवाने की बात कहते हैं। अपनी परेशानी बताते-बताते वह कलेक्ट्रेट में रो पड़े। एसपी एसआर भगत ने मामले की जांच के निर्देश रनचिरई थाना प्रभारी को दिए हैं।

राजस्व व पुलिस प्रशासन को सुलझाना होगा मामला

मामले की जांच के आदेश एसपी ने दिए हैं। पीड़ित व्यक्ति की माने तो गांव वाले सिर्फ उसे ही परेशान कर रहे हैं। मामले को सुलझाने में राजस्व एवं पुलिस विभाग को भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

यह है पूरा मामला

विजय कुमार साहू के मुताबिक मेरे घर से लगे टोमन लाल पिता सुकनंद ग्राम बरबसपुर को ग्रामवासी आने जाने के लिए रास्ता दे रहे हैं। यह स्थल में उनके आने जाने का रास्ता नहीं है। मुझे ग्रामवासियों ने बैठक में बुलाकर 5-6 दिनों से दबावपूर्वक प्रताड़ित कर रहे हैं, जो अनुचित है। ग्रामवासी हुक्का पानी बंद करने की धमकी दे रहे हैं। तनाव ग्रस्त होकर मेरी माता रूखमणी बाई साहू दुर्ग अस्पताल में भर्ती है। इस बीच मुझे या मेरे परिवार को जन-धन की हानि होती है, तो संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / CG News: कीटनाशक लेकर ग्रामीण पहुंचा कलेक्ट्रेट, कहा यही कर लूंगा आत्महत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.