घटना के समय घर के बाकी लोग पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम में खाना खाने गए थे। जब परिजन घर आए तो उनकी भाभी पूजा रूम की तरफ गई। वहां देवधर फांसी पर लटका था। मामले में बालोद थाना प्रभारी जीएस ठाकुर की टीम ने मृतक के परिजनों का बयान लिया।
पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक बेरोजगार था और वह काफी परेशान रहता था। लॉकडाउन के चलते दो माह से काम भी बंद है, जिससे और ज्यादा तनाव में रहता था। पुलिस की प्रथम जांच में अभी यह बात सामने आ रही है की युवक ने बेरोजगारी से ही परेशान होकर ही आत्महत्या की है।
बालोद जिले के गुरुर थाना अंतर्गत ग्राम तार्री में चिकन की सब्जी नहीं देने पर बेटे ने लात घुसे से अपनी ही मां की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पीडि़त मां ने गुरुर थाने में अपने बेटे के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। यह घटना 26 जून की शाम 7 बजे की है। पीडि़त दुलौरिन बाई ने बताया उसका बेटा धनंजय हल्बा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक ही घर में अलग रहता है।