दल्लीराजहरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक वार्ड-7 टीचर कॉलोनी राजहरा में स्थित गार्डन के पास नशीली दवाई बेच रहे हैं। पुलिस दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। आरोपी मनीष कुमार निर्मलकर (35) साकिन वार्ड-7 टीचर कॉलोनी राजहरा से 7 डिब्बा में प्रतिबंधित नशीली दवाई स्पास टांनकन प्लस (ट्रमाडोल) के कैप्सुल 1008 नग कीमती 6552 रुपए बरामद की।
यह भी पढ़ें
संदेशखाली घटना पर मचा बवाल, CM साय ने बंगाल की मुख्यमंत्री से कही यह बड़ी बात…देखें Video
सुमीत सोनी (25) साकिन वार्ड-7 टीचर कॉलोनी राजहरा के कब्जे से 4 डिब्बा में एलप्राजोलम टेबलेट के टेबलेट 2400 नग कीमती 7440 रुपए और 10 डिब्बा में भरा स्पास टांकन प्लस (ट्रमाडोल) के कैप्सुल 1440 नग कीमती 9360 रुपए बरामद की किया। आरोपियों ने बताया कि नशीली दवाई मुकेश उर्फ मुक्कू निर्मलकर ने लाकर दी। इसके बाद से वह फरार है। इस कार्रवाई में ड्रग इंसपेक्टर दीपिका चुरेन्द्र, नायब तहसीलदार बी. रूद्रपति उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें