लोग जागरूक नहीं हो रहे
पुलिस विभाग लगातार सड़क दुर्घटना रोकने लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन वाहन चालक जागरूक नहीं हो रहे हैं। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। दो दिन पहले ही डौंडी के चोरहापड़ाव के पास हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें
सात साल के बच्चे सहित तीन लोगों की एक साथ उठी अर्थियां, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सोमवार से मंगलवार शाम तक जिले के विभिन्न जगहों पर चार अलग – अलग हादसे में दो लोगों की मौत व 7 लोग घायल हुए हैं। पहली घटना सोमवार दोपहर 2 बजे आवरी के पास की है, जहां ग्राम बोगरगांव के अलख राम की मोटर साइकिल को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।इलाज के दौरान एक घायल की मौत
दूसरी घटना सोमवार दोपहर 12 बजे करीब घोठिया के पास की है, जहां मोटरसाइकिल में सवार गुलशन कुमार (21) व अनुराग (20) ट्रैक्टर में टकरा गया। दोनों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान गुलशन की मौत हो गई। यह भी पढ़ें
महिलाओं का समूह बनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी भेजे गए जेल
दो बाइक में टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
तीसरी घटना सोमवार शाम 6 बजे लाटाबोड़ के पास की है, जहां दो मोटर साइकिल की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में मोटर साइकिल सवार सुखदेव, मनीष, तोपसिंह तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादा मौतें
एक रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अधिकतर सड़क हादसे शराब के नशे में वाहन चलाने एवं तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुए हैं। अधिकतर मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई है। यह भी पढ़ें
फ्रॉड कॉल के झांसे में नहीं आने खातेधारकों को दे जानकारी, ठगों के खातों में ट्रांसफर रकम को तत्काल करें होल्ड: एसपी
माहवार सड़क हादसे की स्थिति
माह – दुर्घटना – मौत – घायलजनवरी – 34 – 18 – 30
फरवरी – 28 – 16 – 32
मार्च – 50 – 31 – 51
अप्रैल – 37 – 13 – 33
मई – 42 – 20 – 40
जून – 33 – 15 – 33
जुलाई – 25 – 13 – 16
अगस्त – 40 – 20 – 39
सितंबर – 30 – 16 – 14
अक्टूबर – 47 – 22 – 49
नवंबर – 28 – 6 – 51
17 दिसंबर तक – 26 – 18 – 38
कुल – 417 – 208 – 425