बालोद

दो मासूम दोस्त दिनभर खेलते थे एक साथ, अंतिम समय में भी नहीं छोड़ा साथ

बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम डौकीडीह के तालाब में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 19 जुलाई शाम 6 बजे करीब की है, जहां गांव के ही मयंक साहू पिता गजेंद्र साहू उम्र 4 वर्ष 11 माह व लक्की साहू पिता नीलांबर साहू उम्र 4 वर्ष 8 माह दोनों तालाब के पास खेल रहे थे, तभी दोनों तालाब के पानी में डूब गए।

बालोदJul 20, 2024 / 11:06 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Death by drowning बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम डौकीडीह के तालाब में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 19 जुलाई शाम 6 बजे करीब की है, जहां गांव के ही मयंक साहू पिता गजेंद्र साहू उम्र 4 वर्ष 11 माह व लक्की साहू पिता नीलांबर साहू उम्र 4 वर्ष 8 माह दोनों तालाब के पास खेल रहे थे, तभी दोनों तालाब के पानी में डूब गए। जब बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों ने खोजना शुरू किया। तालाब के पास चप्पल दिखाई दी, तब अंदेशा हुआ कि बच्चे तालाब में डूब गए होंगे, जिसके बाद जाल के सहारे खोजबीन की गई तो दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला गया। वहीं शव का पोस्टमार्टम कर दोनों बच्चों के शवों का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया।

मासूम बच्चे की मौत की खबर सुनकर सदमे में मां

मासूम बच्चे मयंक व लक्की साहू की मौत की खबर जैसे ही मां को हुई तो मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गई। वहीं पिता व सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें

बारिश के दौरान किसान पर आकाशीय बिजली गिरी और मोबाइल हुआ ब्लास्ट, किसान की मौत

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे दोस्त थे। एक साथ खेलने के लिए घर से हमेशा निकलते थे। घटना के दिन भी दोनों घर से निकले थे और गांव के भाठापारा तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद गुंडरदेही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुंडरदेही शव गृह लाया गया, जहां दोनों बच्चोँ का पोस्टमार्टम किया गया।

एक साथ निकली दोनों मासूम की अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव

शनिवार को जब पोस्टमार्टम के बाद जब मासूम मयंक व लक्की के शवों को गृह ग्राम लाया गया तो पूरा गांव सहम गया। वहीं बच्चों का अंतिम दर्शन करने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं जब एक साथ दोनों बच्चों की अर्थी गांव में निकली तो पूरा गांव रो पड़ा। दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया।
यह भी पढ़ें

नौकरी के नाम पर ठगी और शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

तालाब, नदी, नालों के करीब जाने से बच्चों को रोकने की अपील

इधर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अपने छोटे बच्चों पर नजर रखें। बारिश का दिन है। तालाबों, नदी, नालों में जलभराव अधिक है। बच्चों को ऐसे जगह जाने से रोकें, जहां दुर्घटना की आशंका हो। जैसे बिजली खंभे व अन्य जगहों पर। सबसे बड़ी बात अपने छोटे बच्चों पर हमेशा नजर रखें क्योंकि बच्चों को यह मालूम नहीं रहता कि किससे उसे खतरा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / दो मासूम दोस्त दिनभर खेलते थे एक साथ, अंतिम समय में भी नहीं छोड़ा साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.