दरवाजे को धक्का देकर घर के अंदर घुस गए
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मनौद की रहने वाली वाली एक महिला चित्ररेखा साहू से लगभग 40 हजार रुपए की ठगी की है। महिला ने पुलिस को बताया 14 अगस्त को मेरे पति खेमलाल साहू सुबह 6 बजे काम में चले गए थे। नाती डेमन साहू सुबह 10 बजे स्कूल चला गया था। मैं घर पर अकेली थी। टीवी देख रही थी सुबह 10.15 बजे दरवाजे को धक्का देकर घर के अंदर कोई आया और बोले कि हम लोग मांगने वाले नहीं है। यह भी पढ़ें
बालोद जिले के 1.80 लाख घरों में लगेगा स्मार्ट मीटर, जितनी बिजली खर्च करोगे, उतना रिचार्ज कराना पड़ेगा
माता के नाम पर दो मुट्ठी चावल मांगा
माता के नाम पर दो मुट्ठी चावल दे दो। आवाज सुनकर आंगन में देखो तो दो महिलाएं खड़ी थीं। एक महिला काली, पतली, लंबी थी, जो लाल छींटदार साड़ी पहनी थी। दूसरी महिला गोरी व मोटी थी। दोनों ने कहा कि एक 11 साल की लड़की है, जिसके ऊपर माता विराजमान है। हमारे गांव में माता को गहना पहनाने चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। आप भी 11 हजार रुपए दे दो। मैंने कहा कि मेरे पास नहीं है।एक गिलास पानी मांगा
दोनों महिलाओं ने एक गिलास पानी शक्कर डालकर मांगा। मैंने दिया तो बोलीं कि माता को जो दान दोगी, उसे शाम तक प्रसाद के साथ वापस कर देंगे। 11 हजार मांगने पर मैंने 10 हजार रुपए निकाल कर दिए। फिर पहनी हुई माला, 5 नग सोने की पत्ती, 4 नगर गेहूं दाना मांगा। मैंने फुलकांस की 500 ग्राम की थाली में 500 रुपए रखकर दे दिया। दोनों महिलाएं अभी तक नहीं आई हैं।पति को जेल से छुड़ाने के लिए तंत्र-मंत्र के बहाने जेवरात ले भागी दो महिलाएं, मोहंदीपाठ का मामला
बालोद. अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम मोहंदीपाठ में दो अज्ञात महिला ने गांव की एक महिला के पति को जेल से छुड़ाने तंत्र मंत्र करने सोने के आभूषण व चांदी के पायल मांगे। उसने कहा कि तीन दिन में आपका पति जेल से छूट जाएगा। इसके बाद जेवरात लेकर फरार हो गई। पीडि़त महिला ने थाने में जानकारी दी। पीडि़त महिला सोमलता देवांगन के मुताबिक 14 अगस्त को दोपहर 12.45 बजे दो अज्ञात महिलाएं आकर चावल दाल मांगने लगी। चावल देने पर साड़ी मांगने लगी। साड़ी नहीं होने की बात कही। इस पर उन्होंने कहा कि तुम परेशान हो और पूछा पति का कहां है। यह भी पढ़ें