बालोद

देवरानी-जेठानी और सांकरा नाले पर 20 करोड़ से बन रहे दो पुल, डेढ़ साल में होगा पूरा

गुरुर के पास देवरानी-जेठानी नाला व करहीभदर के पास सांकरा नाला में नेशनल हाइवे विभाग लगभग 20 करोड़ की लागत से दो नए पुल बना रहा है। इसका विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और सही गुणवत्ता के साथ निर्माण करने ठेकेदार को निर्देश दिए।

बालोदJul 15, 2024 / 04:49 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Drain construction गुरुर के पास देवरानी-जेठानी नाला व करहीभदर के पास सांकरा नाला में नेशनल हाइवे विभाग लगभग 20 करोड़ की लागत से दो नए पुल बना रहा है। इसका विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और सही गुणवत्ता के साथ निर्माण करने ठेकेदार को निर्देश दिए। विभाग की माने तो दोनों पुल डेढ़ साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। वर्तमान में पिल्हर का काम चल रहा है।

दोनों पुल निर्माण के बाद आएगी दुर्घटनाओं में कमी

नेशनल हाइवे विभाग के मुताबिक इन दोनों जगहों पर मोड़ ज्यादा है। मोड़ की वजह व तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण अक्सर दुर्घटना घट जाती है। यहां हर साल दो से अधिक लोगों की मौत होना तय है। मोड़ अधिक होने के कारण कई बार ज्यादा गति के कारण वाहन को मोड़ पाना मुश्किल होता है और दुर्घटना हो जाती है। इसी को देखते हुए इन दोनों जगहों में ज्यामिति सुधार के तहत मोड़ सीधा किया जा रहा है। विभाग की माने तो मार्ग सीधा होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

यह भी पढ़ें

शिक्षक देरी से आते हैं स्कूल इसलिए प्राचार्य ने मेन गेट पर लगवा दिया ताला

2025 के अंत तक पुल का निर्माण होगा पूरा

नेशनल हाइवे विभाग के एसडीओ टीकम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हाइवे के अंतर्गत लगातार निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। दोनों पुल का निर्माण 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद पुल से आवाजाही शुरू होगी।

यह भी पढ़ें

खेत में लगे बिजली के तार में बह रही थी करंट, करंट में चिपकने से हुई मौत

सांकरा में 109 व देवरानी-जेठानी नाला में 109 मीटर लंबा पुल

विभाग सांकरा में 9 करोड़ की लागत से 109 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है, जिसकी चौड़ाई 16 मीटर रहेगी। देवरानी-जेठानी नाले में 11 करोड़ की लगात से 109 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई भी 16 मीटर रहेगी।

यह भी पढ़ें

Hindi News / Balod / देवरानी-जेठानी और सांकरा नाले पर 20 करोड़ से बन रहे दो पुल, डेढ़ साल में होगा पूरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.