यह भी पढ़ें
CG News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दंतैल हाथी, 2 दिनों से घूम रहा.. वन विभाग अलर्ट इन गांवों को किया गया अलर्ट
दंतैल हाथी गुरुर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक आरएफ 11 व 25 अंतर्गत विचरण कर रहा है, जिससे ग्राम जगतरा, सोहतरा, बिच्छीबहरां, खैरडिगी, धानापुरी, ओडेनाडीह, कारियाटोला, चूल्हापथरां, कंकालीन, भेजमैदानी, नारागांव रूपुटोला, हितेकसा, नगझर, मंगचुवा, पेटेचुवा सहित दर्जनों गांवों को अलर्ट किया गया है।
ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने की अपील
गांवों में मुनादी कराई गई है।
ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने, हाथी विचरण क्षेत्र से रात्रि में सफर नहीं करने सहित सुरक्षित रहने और एक दूसरे को सचेत करने के साथ हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने की अपील की जा रही है।
फसलों को पहुंचाया नुकसान, जनहानि नहीं
वन विभाग के अनुसार
दंतैल हाथी की पहचान एम ई 3 के रूप में की गई है, जिसने शुक्रवार रात दस्तक दी। विचरण के दौरान फसलों को रौंद कर नुकसान पहुंचाया गया है, लेकिन जन हानि या मकानों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।