वाहन रोककर पथराव किया ग्राम कोटागाव जंगल रोड में पहुंचे थे, तभी 3-4 लोगों ने वाहन को रोक लिया। पथराव करने लगे और जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज करते हुऐ बोल रहे थे कि तुम लोग काम करने आए हो, लेकिन जिंदा नहीं जा पाओगे। जान बचाना है तो काम छोड़कर चले जाओ। हम वाहन छोड़कर जान बचाकर थाने आ गए।
कार्य स्थल का निरीक्षण करने जा रहे थे प्रार्थी वैभव कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे की है। वह जमनीपाली थाना दर्री जिला कोरबा का रहने वाला है। कुमार कार्गो सॉल्यूशन कंपनी कोरबा में काम करता है। जिला बालोद स्थित महामाया माइंस को कंपनी ने ठेके पर लिया है। वह और कंपनी में काम करने वाले सुजित कुमार गजराज सिंह कंपनी के बोलेरो सीजी 12 बीजी 7892 से कार्य स्थल का निरीक्षण करने एवं ट्रांसपोर्टर से बात करने महामाया जा रहे थे।