दो साल से ज्यादा बिगड़ी सड़क की स्थिति
यह मार्ग जिला मुख्यालय को जोडऩे के साथ ब्लॉक मुख्यालय डौंडीलोहारा को भी जोड़ता है। साथ ही जिला मुख्यालय राजनांदगांव को भी जोड़ता है। इस मार्ग में 70 से 80 हजार से भी ज्यादा लोगों व वाहनों का आना जाना रहता है। दो साल से इस सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। यह भी पढ़ें
आधा बन चुके मिनी स्टेडियम का कार्य कर दिया निरस्त, जगन्नाथपुर का मामला
युवक ने डाला पोस्ट, इसी सड़क के गड्ढे के कारण मेरा हाथ टूटा
इस जर्जर सड़क को लेकर रविवार को विभिन्न सोशल मीडिया में पोस्ट डालाकर लोक निर्माण विभाग व प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। एक युवक ने अपने फ्रैक्चर हुए हाथ का फोटो पोस्ट कर लिखा है कि इसी सड़क के गड्ढे के कारण उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है। इलाज चल रहा है।अधिकारी मस्त, राहगीर जनता त्रस्त
जिला मुख्यालय में दल्ली चौक से सड़क डौंडीलोहारा में 18 किमी तक गई है। इस मार्ग में घड़ी चौक, बिजली ऑफिस के सामने, मधु चौक से पाररास, जुंगेरा, तरौद मार्ग तक खराब है। जिम्मेदार आधिकारी मस्त हैं। जनता व राहगीर त्रस्त हैं। यह भी पढ़ें