प्रेरणा साहू पर रिपोर्ट लिखाने कोई दबाव नहीं था
इस विषय को लेकर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने नगर में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर गुरुर में हुई घटना को लेकर कई बातें रखी। विधायक ने कहा कि प्रेरणा साहू ने दबावपूर्वक रिपोर्ट नहीं लिखाई है। जो भी मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं, उन आरोपों का मैं खंडन करती हूं। यह भी पढ़ें
आक्रोशित महिलाओं ने महिला पार्षद को घर से निकालकर घसीटा और मारपीट की
पार्षद कुंती सिन्हा पैर में साड़ी फंसने गिर गई थी
भाजपा महिला पार्षद कुंती सिन्हा के साथ हुई मारपीट के मामले में विधायक ने कहा कि जब प्रशासन कॉम्प्लेक्स को तोड़ रहा था तो कुंती सिन्हा के लोग पटाखा फोड़ रहे थे। कुछ महिलाएं बात करने उनके घर गई और उनको लेकर आ रही थीं तो कुंती सिन्हा की साड़ी उनके पैर में फंसी, जिससे वह गिर गई, जिसका फुटेज सामने आया और उसे भाजपाइयों ने नया रूप दे दिया। विधायक ने कहा कि पूरी घटना को भाजपाइयों ने राजनीतिक ढंग से नया रूप दिया है।शराब के नशे में पहुंचे युवक खुद पहुंचा था विधायक कार्यालय
विधायक ने विनोद नेताम नामक युवक के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर कहा कि वह हमेशा अभद्र व्यवहार करता है। विनोद नेताम ने महिला जनप्रतिनिधि के बारे में अपशब्द बोला है। विनोद नेताम को किसी ने नहीं मारा। वह शराब के नशे में विधायक कार्यालय पहुंचा था। गाली-गलौज कर रहा था, जिसे धक्का देकर बाहर निकाला गया। उसके बाद वह सीधे थाना पहुंचा और विधायक कार्यालय में मारपीट व अपहरण करने का आरोप लगाया। उसके खिलाफ गांवों में सरपंचों से वसूली करने की लगातार शिकायतें हैं। वह अपने पूरे कपड़ा निकाल कर तमाशा भी करता है। यह भी पढ़ें
कमकापार स्कूल में छत से टपकता है पानी, ग्रामीणों ने भवन के ऊपर बिछाई तिरपाल
आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे पूर्व विधायक , भाजपा नेता का आरोप
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा गुंडागर्दी एवं मारपीट की घटना अंजाम दे रहे हैं, जो निंदनीय है। पूर्व विधायक कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं और अराजकता का माहौल बना रहे हैं। उनके इस प्रकार के आचरण से बालोद शर्मशार हुआ है।मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल
उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है और यहां पर सबको शांतिपूर्वक अपनी बात रखने का अधिकार है। पूर्व विधायक भैयाराम ने कानून व्यवस्था को धता बताकर परसुली गुरुर निवासी विनोद नेताम के साथ मारपीट की। मारपीट में विनोद नेताम गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। यह भी पढ़ें